उत्तर प्रदेश के बरेली में एक रिक्शेवाले के जाल में न केवल आम लडकियाँ बल्कि, पुलिस ऑफिसर तक फँस गए ! ५२ वर्षीय जावेद पहले से ही शादीशुदा है और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर सक्रिय है। जावेद ने ३००० लडकियों को न केवल अपने प्रेम-पाश में फँसाया बल्कि, उनमें से कई के साथ शादी का वादा तक कर दिया !
इस काम के लिए जावेद ने पुलिस का ही सहारा लिया ! उसने साफ-सुथरे छविवाले लोकप्रिय आईपीएस ऑफिसर नुरूल हसन के नाम से फेसबुक आईडी बनाई और फोटो भी उन्हीं की लगा दी। महाराष्ट्र में एसपी के पद पर तैनात हसन काफी संघर्ष कर इस पद पर पहुँचे हैं और गरीब परिवार से होने के बावजूद यहाँ तक का सफर तय करने के कारण लोग उनका सम्मान करते हैं ! जावेद ने उनकी फोटो का जुगाड किया और सोशल मीडिया पर पहचान बदल कर अपने काम में जुट गया।
वह खुद को आईपीएस अफसर नुरूल हसन बताता था। उसने फेसबुक पर कई हजार मित्र बना लिए और लडकियों के साथ चैटिंग करने लगा। बरेली से लेकर मुंबई तक की कई लडकियों ने उसे शादी के प्रस्ताव भी भेजे। वह लडकियों से न्यूड तस्वीरें भी माँगता था। मामले की पोल तब खुली जब एक लडकी ने अपनी माँ के साथ मिल कर असली आईपीएस हसन को ही ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया !
उन्होंने आईपीएस से अवैध वसूली की भी कोशिश की। खबर के अनुसार, जावेद ने नकली आईपीएस बन कर न केवल आम लडकियों बल्कि, कई महिला आईपीएस अधिकारियों तक को अपने जाल में फँसाया था। ब्लैकमेलिंग में लगी माँ-बेटी के अलावा रिक्शा चालक जावेद को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है। उसने कुल १६ लडकियों से अश्लील चैटिंग की थी !
#बरेली – फर्जी आईपीएस अफसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आईपीएस अफसर के नामपर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवतियों से करता था अश्लील बातचीत, आईपीएस अफसर के पिता ने जालसाज़ के खिलाफ दर्ज कराई थी एफआईआर, एसपी सिटी अभिनंदन की स्पेशल टीम ने नकली आईपीएस को किया गिरफ्तार
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) September 2, 2019
जावेद को जब कोई युवती वीडियो कॉल करती थी तो वह भेद खुलने के डर से रिसीव नहीं करता था। जावेद की पत्नी अपने पति की इस हरकत से तंग आ चुकी थी और गुस्से में उसने उसके ५ फोन फोड डाले थे ! जावेद की बीवी ने उसके फोन में कई नंगी लडकियों की तस्वीरें देख ली थीं। एक जवान बेटे का बाप होने के बावजूद उसकी ऐसी हरकत से वह तंग आ चुकी थी ! फिलहाल जावेद को जेल भेज दिया गया है !
स्रोत : ऑप इंडिया