Menu Close

हिन्दुआें को धर्म शिक्षा न मिलने का परिणाम : गुजरात में गणेश की मूर्ति के सामने शराब पीकर नशे में झूमते युवकों का Video वायरल

हिन्दुआें अपने धर्म का पालन करना, अपने उत्सवों कों रीति-रिवाजों के साथ मनाना, उत्सवों में होनेवाले अनुचित प्रकार रोकना यही हमारा धर्मकर्तव्य है। धर्मकर्तव्य का पालन कर श्री गणेशजी की कृपा संपादन करें !

गणपति की पूजा अर्चना का महोत्सव ‘गणेश उत्सव’ की शुरुआत हो चुकी है। लोग भक्ती-भाव से श्री गणेशजी की आराधना कर रहे है। ऐसे में गुजरात से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें गणेशजी की मूर्ति के सामने कुछ युवक हाथों में शराब की बोतल लेकर नाचते नजर आ रहे हैं।

यह वीडियो तब शूट किया गया था जब गणपति पंडाल में गणेशजी की मूर्ति को लाया जा रहा था। गणपति की स्थापना जिस पंडाल में की जा रही है, उसके सामने युवक नाच-गा रहे हैं, एक दूसरे को शराब पिला रहे हैं। वीडियो युवक खुलेआम शराब पीते हुए और हाथ में शराब की बोतल थामकर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू की। जिसके बाद पता चला कि ये वीडियो सूरत के गोलवाड का है।

सूरत के पुलिस कमिश्नर हरिकृष्ण पटेल का कहना है कि ये वीडियो सुबह पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने तुंरत ही कार्रवाई करते हुए ८ लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि, गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है, बावजूद इसके वीडियो देख ऐसा लग रहा है मानो शराबंदी पर कानून लोगों के लिए महज एक औपचारिकता ही है।

दुर्भाग्य की बात है यह है कि, जिस उद्देश से लोकमान्य टिळकजी ने सार्वजनिक गणेश उत्सव की शुरुआत की थी वह उद्देश ही लोग भूल चुके है। आज गणेश उत्सव केवल मनोरंजन, एक दुसरे गणेश पंडालों से प्रतियोगिता, मौज-मस्ती करना इसी उद्देश से मनाया जा रहा है। जिसके कारण उत्सव मनाने के मुख्य उद्देश से लोग भटक रहे है। आज समाज को आवश्यकता है हिन्दू धर्म की रक्षा करने की, उत्सवों में होनेवाले अनुचित प्रकार जैसे – शराब पिना, जबरन चंदा इकठ्ठा करना, महिलाआें से छेडखानी करना आदीं से परहेज होकर धर्म का पालन करना ही धर्मरक्षा है। कानून के नियमों को ताक पर रखकर स्वयं के मनाेंरंजन के लिए उत्सव मनाने से हमें श्री गणेशजी का आशिर्वाद कैसे मिलेगा ?

आइए हिंदू धर्म को समझें उसका आचरण करें और संजोए !

गणेश उत्सव के कालावधी में होनेवाले अनुचित प्रकार रोकने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति कार्य कर रही है। आप भी समिति के इस कार्य में सहभागी हो सकते है। हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य से जुडने के लिए यहां Click करें !

आदर्श गणेश चतुर्थी कैसे मनाएं ? इस विषय में विस्तृत जानकारी के लिए हमें यहां भेंट दे !

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *