राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन !
वर्धा : लाखों कश्मीरी हिन्दुओं को कश्मीर के धर्मांध और आतंकियों के कारण विस्थापित होना पडा था ! तो दूसरी ओर म्यानमार के घुसपैठी रोहिंग्या मुसलमानों को अवैधरूप से कश्मीर में बंसाया गया है ! इस अन्याय को दूर करने हेतु अब केंद्र सरकार कश्मीरी हिन्दुओं का पुनः सम्मानपूर्वक पुनर्वास करे और रोहिंग्या मुसलमानों को तत्काल देश से बाहर निकाले ! हिन्दू जनजागृति समिति के जिला समन्वयक श्री. हितेश निखार एवं श्रीराम मंदिर के सदस्य श्री. संजीव हरदास ने ऐसी मांग की। २८ अगस्त को यहां आयोजित राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में वे बोल रहे थे।
इस अवसर पर समिति के अन्य कार्यकर्ता, सनातन संस्था के साधक एवं धर्मप्रेमी श्री. विलास डफळे उपस्थित थे। वर्धा की निवासी उपजिलाधिकारी श्रीमती विजया बनकर, साथ ही चंद्रपुर, राजुरा एवं गढचिरोली में भी इस संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।
आंदोलन में की गई अन्य मांगें . . .
१. कश्मीर में ध्वस्त किए गए मंदिरों का सरकार पुनर्निर्माण करे और विगत ७० वर्षाें में जम्मू-कश्मीर विधानसभाद्वारा पारित सभी देशविरोधी कानूनों को निरस्त किया जाए !
२. कागज के लुगदे से बनी गणेशमूर्तियां पर्यावरण के लिए घातक होने से शासन उनकी निर्मिती, वितरण और विक्रय न हो, इस संदर्भ में प्रत्येक जिला प्रशासन को निर्देश दें ! साथ ही खडिया मिट्टी से बनीं और प्राकृतिक रंगों में रंगाई गई गणेशमूर्तियों को प्रोत्साहन दे !
क्षणिका : आंदोलन के समय १५५ धर्मप्रेमियों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर आंदोलन को समर्थन दिया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात