जळगांव : स्वातंत्र्यवीर सावरकरजी के पुतले को कालिख पोतनेवालों के विरोध में कठोर कार्रवाई की जाए, कागज की लुगदे से बनाई जानेवाली गणेशमूर्तियों को सरकार प्रोत्साहित न करें, आंध्र प्रदेश सरकार ईसाई पास्टर, मुसलमान इमाम और मौलवियों को मासिक वेतन देने का अपना निर्णय तुरंत निरस्त करे, चर्च में हो रहे घोटाले और यौन शोषण की घटनाओं को देखते हुए सभी चर्चाें का सरकारीकरण किया जाए साथ ही ‘जय श्रीराम’ बोलने के लिए बाध्य बनाया गया’ ऐसा झूठा आरोप लगा कर सामाजिक तनाव उत्पन्न करनेवालों के विरोध में कठोर कार्रवाई हो, जैसी विविध मांगों को लेकर हिन्दुत्वनिष्ठों की ओर से चोपडा के नायब तहसिलदार श्री. राजेंद्र पऊल एवं भुसावळ के प्रांताधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।
भुसावळ में ज्ञापन प्रस्तुति के समय हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता, साथ ही गोप्रेमी श्री. पवन बाक्से, श्री. रोहित महाले, धर्मप्रेमी श्री. सचिन बडगे आदि उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात