हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान !’
नागपुर : यहां की महापालिका के उपायुक्त श्री. राम जोशी को गणेशोत्सव के समय में होनेवाला श्री गणेशमूर्तियों का अनादर रोका जाए, इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस ज्ञापन को पढते समय उन्होंने उसमें के महत्त्वपूर्ण सूत्रों को अधोरेखित कर ‘मुंबई महानगरपालिकाद्वारा तालाब के एक भाग में जाल बिछाकर उस भाग में गणेशमूर्तियों के विसर्जन का किया गया नियोजन योग्य है’, ऐसी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
समिति के कार्यकर्ताओं ने कागज के लुगदे की मूर्ति के विसर्जन के कारण होनेवाला जलप्रदूषण, साथ ही अनादर और खडिया मिट्टी की मूर्ति और प्लास्टर ऑफ पैरिस से बनी मूर्ति के संदर्भ में बताने पर उन्होंने कहा कि, खडिया मिट्टी से बनी मूर्ति का उपयोग करना ही योग्य है ! उसके प्रसार हेतु नागपुर महापालिका भी प्रयास कर रही है। इसके लिए नागपुर महापालिका की ओर से नगर के विविध स्थानों पर खडिया मिट्टी की मूर्ति बनाने हेतु कक्ष खडे किए जानेवाले हैं ! आप भी महापौर की अनुमति से इन कक्षों के पास उद्बोधन कक्ष लगा सकते हैं !
प्रतिवर्ष महापालिका की कृति समिति में हिन्दू जनजागृति समिति को अंतर्भूत करने के लिए उपायुक्त ने सकारात्मकता दर्शाई। साथ ही स्वयं प्रधानता लेकर इस ज्ञापन के संदर्भ में कार्रवाई का आश्वासन दिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
वर्धा (महाराष्ट्र) : श्री गणेशमूर्तियों का अनादर रोकने के संदर्भ में प्रशासन को ज्ञापन
वर्धा : पर्यावरण की रक्षा के नाम पर वर्ष में एक बार आनेवाले गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में प्रशासन की ओर से कृत्रिम कुंड एवं मूर्तिदान जैसे अशास्त्रीय उपक्रम चला कर धार्मिक भावनाएं आहत करने का कार्य हो रहा है !
गणेशोत्सव में होनेवाले कथित प्रदूषण का कारण बता कर कृत्रिम कुंड एवं मूर्तिदान जैसे धर्मबाह्य उपक्रम चला कर चल रहा श्री गणेश का अनादर तुरंत रोकने की मांग को लेकर २६ अगस्त को यहां की नगरपरिषद के प्रशासकिय अधिकारी श्री. किशोर साखरकर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता और सनातन संस्था के साधक उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
कल्याण : श्री गणेशमूर्तियों का अनादर रोकने के संदर्भ में प्रशासन को ज्ञापन
कल्याण : वर्ष के ३६५ दिन धोवनजल एवं सूखे कचरे के कारण होनेवाले भीषण प्रदूषण की ओर अनदेखी कर केवल हिन्दुओं के गणेशोत्सव को अपना लक्ष्य बना कर कृत्रिम कुंड एवं मूर्तिदान जैसे अशास्त्रीय उपक्रम चलाना और उसके कारण होनेवाला जलप्रदूषण और गणेशमूर्तियों का अनादर रोकने की मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कल्याण-डोंबिवली महापालिका की स्थाई समिति सभापति श्री. दीपेश म्हात्रे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस समय उन्होंने प्राकृतिक तालाब में जाल और पत्थर की दीवार खडी कर एक बाजू में गणेशमूर्तियों के विसर्जन का प्रबंध करने का प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात