हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान !’
मलकापुर (जिला कोल्हापुर, महाराष्ट्र) में ज्ञापन प्रस्तुति
गणेशोत्सव के समय धार्मिक प्रथा-परंपरा के अनुसार प्राकृतिक जलक्षेत्र में चली आ रही श्री गणेशमूर्ति विसर्जन की पद्धति को प्रचलित रखा जाए और कृत्रिम कुंड और श्री गणेशमूर्तिदान जैसे धर्मबाह्य उपक्रम न चलाए जाए, इन मांगों को लेकर मलकापुर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के नगरपालिका अधिकारी श्री. ए. के. पाटिल को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर पौरोहित्य संगठन के सदस्य, शिवसेना पार्षद श्रीमती माया पाटिल, जनसुराज्य दल के पार्षद श्री. विकास देशमाने, सर्वश्री चारुदत्त पोतदार, रमेश पडवळ, जितेंद्र पंडित, वसंत जोशी, प्रदीप पवार, मानसिंह देसाईसहित हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं सनातन संस्था के साधकोंसहित कुल मिला कर २० धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात