मलकापुर (जिला कोल्हापुर) : आज समाज बाढ से आई प्राकृतिक आपदा से पीडित है ! ऐसे में गणेश मंडल गणेशोत्सव मनाते समय तात्कालीन सजावट और बाह्य दृश्यों की प्रस्तुतिकरण के स्थान पर धार्मिक पद्धति से उत्सव मनाने पर अधिक बल दें ! धर्मशास्त्र के अनुसार उत्सव मनाने से निश्चितरूप से श्री गणेश की कृपा होगी ! हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रसाद कुलकर्णी ने ऐसा आवाहन किया। शाहूवाडी पुलिस थाने की ओर से २९ अगस्त को संकल्पसिद्ध मंगल कार्यालय, येळाणे में गणेशोत्सव मंडलों के लिए बैठक का आयोजन किया गया था। उसमें श्री. कुलकर्णी बोल रहे थे।
इस बैठक में ४५० से भी अधिक मंडलों के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे !
इस समय वर्ष २०१८ में आदर्श गणेशोत्सव मनानेवाले मंडलों को सम्मानित किया गया। बैठक के लिए पुलिसमित्र, शाहूवाडी-पन्हाळा परिक्षेत्र के उपमंडल पुलिस अधिकारी श्री. अनिल कदम, पुलिस निरीक्षक श्री. भालचंद्र देशमुख एवं तहसिलदार श्री. चंद्रशेखर सानप उपस्थित थे। तहसिलदार श्री. चंद्रशेखर सानप ने मंडलों से पारंपरिक पद्धति से उत्सव मनाने, खडिया मिट्टी से बनी मूर्तियों की प्रतिष्ठापना का और अनावश्यक व्यय को टाल कर बाढपीडितों की सहायता का आवाहन किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात