हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान !’
मुंबई : प्रशासन की ओर से प्रतिवर्ष कृत्रिम कुंडों में गणेशमूर्तियों का विसर्जन करने के लिए आवाहन किया जाता है। धर्मशास्त्र के अनुसार गणेशमूर्ति का विसर्जन बहते पानी में ही किया जाना चाहिए। इसके साथ ही महापालिका की ओर से कचरे की गाडी में निर्माल्य ले जाया जाता है ! इसके कारण गणेशभक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं !
इस संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठों की ओर से मुंबई के महापौर, उपमहापौर एवं अन्य मान्यवरों को ज्ञापन प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर शिवकार्य प्रतिष्ठान, विक्रोळी के अध्यक्ष श्री. प्रभाकर भोसले उपस्थित थे।
इस समय उपमहापौर श्रीमती हेमांगी वरळीकर ने इस अच्छे विषय को आगे भेज कर एवं गुटप्रमुखों की चर्चा में रख कर उचित प्रयास करने का आश्वासन दिया।
श्री. गणेश खणकर, पार्षद, भाजपा, बोरिवली
आप का यह उद्बोधन बहुत अच्छा है; किंतु हमें पर्यावरण की दृष्टि से कुछ कदम उठाने पडेंगे ! मैं स्वयं खडिया मिट्टी की मूर्ति की प्रतिष्ठापना करता हूं !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात