अंबड : अंबड में पुलिस उपनिरीक्षक श्री. अनिरुद्ध नांदेडकर एवं श्री. सुग्रीव साठे की अध्यक्षता में हाल ही में शांति बैठक संपन्न हुई।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. रवींद्र अंबिलवादे ने आदर्श गणेशोत्सव कैसे होना चाहिए, इस संदर्भ में जानकारी देकर गणेशोत्सव के मंडप में जुआ खेलना, डीजे चलाना जैसी बातें किस प्रकार से धर्म के विपरीत और अयोग्य हैं, यह बताया और इससे दूर रहने का आवाहन किया। इस समय पुलिस उपनिरीक्षक ने गणेशोत्सव के समय में सरकारी नियमों का पालन करने एवं शांति बनाए रखने का आवाहन किया।
इस बैठक में अंबड तहसिल के सभी गणेशोत्सव मंडलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
चितेपिंपळगांव (संभाजीनगर, महाराष्ट्र) में सार्वजनिक उत्सव मंडल समन्वयक बैठक में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मार्गदर्शन
संभाजीनगर : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से चितेपिंपळगांव के सिद्धेश्वर लॉन्स में सार्वजनिक उत्सव मंडल समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में चितेपिंपळगांव एवं आसपास के परिसर से आए ७ गांवों के गणेश मंडलों के प्रतिनिधि एवं धर्मप्रेमी सहभागी थे।
समाज में आदर्श गणेशोत्सव मनाने के संदर्भ में जागृति हो, लोकमान्य तिलकजी का सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाने का उद्देश्य सफल हो साथ ही ईश्वरीय राज्य की शीघ्रातिशीघ्र स्थापना हो; इसके लिए प्रत्येक गांव में धर्मप्रेमियों के संगठन की आवश्यकता है !
हिन्दू जनजागृति समिति की कु. प्रियांका लोणे ने इस बैठक में मार्गदर्शन किया। इस बैठक में ५ स्थानों पर शौर्य जागरण शिविर लेने की मांग की गई, तो २ स्थानों पर हिन्दू राष्ट्र-जागृति बैठकों का आयोजन किया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात