- रेनो कुमारी को २९ अगस्त को किया गया था अगवा
- इस मामले में १२ लोगों को किया गया है गिरफ्तार
- पाकिस्तान में गैर मुस्लिम लडकियों का अपहरण आम
कराची : पाकिस्तान के सिंध प्रांत से कथित तौर पर अगवा की गई सिख लडकी को बरामद कर उसे उसके परिवार से मिला दिया गया है ! रोहरी निवासी रेनो कुमारी को २९ अगस्त को उस वक्त अगवा किया गया था कि, जब वह अपने स्कूल जा रही थी।
उसके परिवार ने दावा किया था कि, एक मुसलमान व्यक्ति ने उसे अगवा किया है ! एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने इस मामले में घोटकी से १२ लोगों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान की सत्तारूढ पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ(पीटीआई) के सांसद रमेश कुमार ने दावा किया कि, यह पहली बार है जब एक अगवा हुई सिख लडकी को उसके परिवार से सुरक्षित दोबारा मिलवाया गया है !
यह भी पढें :
पाकिस्तान : सिख लडकी के बाद अब हिन्दू लडकी का अपहरण, इमरान खान की पार्टी के नेता पर आरोप
अल्पसंख्यक महिलाओं के जबरन धर्मांतरण का मामला उस वक्त सामने आया जब १९ वर्षीय एक सिख लडकी का इस्लाम में धर्मांतरण करा कर पंजाब प्रांत के एक मुसलमान युवक के साथ निकाह करा जाने की खबर आई ! लडकी को पंजाब के राज्यपाल और ३० सदस्यीय सिख समिति के बीच कई दिन तक चली बातचीत के बाद परिवार से मिलाया गया।
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स