Menu Close

भारत में ‘कांगो हेमेरेजिक फीवर’ की जानलेवा बीमारी फैलाने की साजिश रच रहा है पाकिस्‍तान

नई देहली : तमाम कोशिशें नाकाम होने के बावजूद पाकिस्‍तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है ! पाकिस्‍तान अब जानवरों का सहारा लेकर भारत में तबाही मचाने की फिराक में है ! इसको देखते हुए बीएसएफ ने बॉर्डर पर तैनाती बढा दी है। घुसपैठ के साथ-साथ पाकिस्‍तानी जानवरों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है !

दरअसल, इस समय पाकिस्‍तान में फैला कांगो हेमेरेजिक फीवर अब भारत में भी पैर फैला सकता है ! इसको देखते हुए राजस्‍थान सरकार ने बॉर्डर से सटे सभी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। सैनिकों को दुश्‍मन के साथ-साथ पाकिस्‍तानी जानवरों पर भी कडी नजर रखने के लिए कहा गया है। पाकिस्‍तान के जानवरों से इस बार खतरा बढ गया है !

इस खतरे को देखते हुए राजस्‍थान सरकार ने सीमा से सटे सभी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है ! वहां के चिकित्‍सा विभाग ने बाडमेर, जैसरमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीमों को भेज दिया गया है।

Congo-virus-cases-rise-in-Sindh-Another-five-die

कांगो हेमेरेजिक फीवर जानलेवा साबित हो सकता है ! इस वायरल इन्फेक्शन से पीड़ित ३० से ८० फीसदी मामलों में रोगी की मौत हो जाती है ! यह बीमारी पशुओं में पाए जानेवाले पैरासाइट ‘हिमोरल’ के जरिए इंसानों में फैलती है। कांगों फीवर के ज़्यादातर मामले पश्चिमी और पूर्वी अफ्रीका में पाए जाते हैं ! पिस्सू के जरिए यह बीमारी जानवरों से फैलती है !

पाकिस्तान से भारत पहुंचा सबसे बड़ा खतरा,आप भी रहे अलर्ट

पाकिस्तान से भारत पहुंचा सबसे बड़ा खतरा,आप भी रहे अलर्ट#CongoFever #Pakistan #CongoFevercameinRajasthan

Posted by Rajasthan Patrika on Tuesday, September 3, 2019

कांगो फीवर के लक्षण…

इस फीवर से पीड़ित व्यक्ति की बॉडी से खून आने लगता है और कई महत्वपूर्ण अंग काम करना बंद कर देते हैं ! इन्फेक्टेड व्यक्ति को मसल्स में दर्द के साथ तेज बुखार आता है। इसके अलावा सिर दर्द, चक्कर आना, रोशनी से चिड़चिड़हट होना और आंखों से पानी आना और जलन होने की समस्या सामने आती हैं ! इसके अलावा रोगी को उल्टी, गले में खराश और पीठ में दर्द की भी समस्या होती है। इस बुखार में डेंगू की ही तरह प्लेटलेट्स काउंट तेजी से गिरने लगते हैं !

स्त्रोत : न्यूज 18

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *