हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान’ !
चिंचवड : विगत कुछ वर्षों से गणेश विसर्जन के संदर्भ में कृत्रिम कुंड अथवा अमोनियम बाईकार्बोनेट जैसे अशास्त्रीय एवं धर्मविसंगत विकल्पों का प्रसार कर श्रद्धालुओं का दिशाभ्रम किया जा रहा है ! इस संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जनप्रतिनिधि एवं महापालिका प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।
पिंपरी-चिंचवड महापालिका आयुक्त श्री. श्रावण हर्डीकर ने समिति के कार्य की प्रशंसा कर प्रशासन की ओर से खडिया मिट्टी से बनी गणेशमूर्तियों की प्रतिष्ठापना हेतु प्रयास किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले वर्ष खडिया मिट्टी से गणेशमूर्तियां बनाने के संदर्भ में हमने विद्यालयों में जाकर प्रशिक्षण दिया था। जो मूर्तिकार खडिया मिट्टी की गणेशमूर्तियों का विक्रय करते हैं, उनके कक्ष के लिए महापालिका की ओर से विशेष छूट भी दी जाती है !’’
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री रघुनाथ ढोबळे, अशोक कुलकर्णी एवं शैलेश येवले उपस्थित थे।
इसी विषय को लेकर महापौर श्री. राहुल जाधव, विधायक श्री. गौतम चाबुकस्वार, सभागार नेता श्री. एकनाथ पवार, कानून एवं न्याय विभाग की श्रीमती अश्विनी बोबडे, नेता प्रतिपक्ष श्री. नाना काटे एवं मनसे के गुटनेता श्री. सचिन चिखले को भी ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात