उत्तर प्रदेश के हापुड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता की हत्या कर दी गई है। धौलाना थाना क्षेत्र के सपनावत नहर के पास कार सवार बदमाशों ने भाजपा नेता राकेश शर्मा पर फायरिंग की। इस दौरान राकेश शर्मा की मौत हो गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार, धौलाना थाना क्षेत्र के करनपुर जट्ट गांव के रहने वाले राकेश शर्मा भाजपा में मंडल महामंत्री थे। आज सुबह करीब ७.३० बजे वो जनता इंटर कॉलेज के लिए जा रहे थे। जैसे ही राकेश शर्मा सपनावत गांव के पास नहर के नज़दीक पहुंचे, तभी कार सवार बदमाशों ने राकेश शर्मा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और मौके से फरार हो गए।
आनन-फानन में राकेश शर्मा को घायल अवस्था में हापुड अस्पताल ले जाया गया, जहां पर राकेश शर्मा ने दम तोड़ दिया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं और जल्द ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रहे हैं।
फिलहाल, घटना को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है। उन्होंने जल्द हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। हत्याकांड की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुंचे और परिजन से मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्त्रोत : आज तक