Menu Close

तीर्थक्षेत्रोंके स्थानपर मदिरा एवं मांसकी बिक्री बंद करें ! – कीर्तनकार पू. भरतबुवा रामदासी

चैत्र कृष्ण ११ , कलियुग वर्ष ५११४

बीड – महाराष्ट्रमें तथा महाराष्ट्रके बाहर स्थित हिंदुओंके पवित्र तीर्थस्थानोंपर खुलेआम मदिरा एवं मांसकी बिक्री होती है । यह बिक्री प्रशासन तुरंत बंद करे, यह मांग अखिल भारतीय कीर्तन कुलके कार्याध्यक्ष पू. भरतबुवा रामदासीजीने कीर्तनकार संगठनकी बैठकमें की । पू. भरतबुवा रामदासीजीने कहा, ‘ अपने-अपने जनपदोंमें कीर्तनकारोंको जागृत होकर इस संदर्भमें प्रशासनको आवेदन देना चाहिए । प्रशासन आज हिंदुओंकी भावनाओंसे खेल रहा है । जादूटोना विरोधी, तथा मंदिर सरकारीकरण अधिनियम पारित करनेका प्रयास प्रशासन कर रहा है, तीर्थक्षेत्रोंकी पवित्रताकी रक्षा न करना, तीर्थक्षेत्रोंमें श्रद्धालुओंकी असुविधा आदि बातोंका प्रशासन गंभीरतासे विचार करे तथा तीर्थक्षेत्रोंकी पवित्रताकी रक्षा करे । ’ बैठकमें बडी संख्यामें कीर्तनकार उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *