Menu Close

सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से श्रीलंकाई खिलाडियों ने किया साफ इनकार

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कई सीनियर खिलाडी सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे पर जाने से कतरा रहे हैं ! श्रीलंका को सितंबर-अक्तूबर में पाकिस्तान दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वनडे टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, टी-२० कप्तान लसिथ मलिंगा और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज जैसे सीनियर खिलाडियों ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार किया है !

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में क्रिकेट मैच खेलने के लिए हामी भर ली है, लेकिन ११ खिलाडियों ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है !

दरअसल, वर्ष २००९ में पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम की बस पर लाहौर में आतंकियों ने हमला कर दिया था। श्रीलंका के खेल मंत्री हेरिन फर्नांडो का कहना है कि, अधिकतर खिलाडियों के परिवारों ने सुरक्षा स्थिति को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है ! उन्होंने कहा कि, टीम के अधिकारी खिलाडियों से मुलाकात करेंगे और पाकिस्तान दौरे के लिए उन्हें समझाएँगे कि, उन्हें वहाँ पर पूरी सुरक्षा दी जाएगी। इस संबंध में सितंबर ९, २०१९ को एक बैठक के बाद इस दौरे में कुछ खिलाडियों ने पाकिस्तान दौरे पर न जाने का निर्णय लिया है !

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ३-३ मैचों की वनडे और टी-२० सीरीज २७ सितंबर से ९ अक्टूबर के बीच होनी है। इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाडियों के साथ मीटिंग की और सभी से पूछा कि, वे पाकिस्तान में क्रिकेट मैच खेलने के लिए जाएँगे या नहीं ? बोर्ड ने खिलाडियों के ऊपर आखिरी फैसला छोडा, जिसमें से कुल ११ खिलाडियों ने नाम वापस ले लिया !

इन ११ खिलाडियों में वनडे टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, टी२० टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा के अलावा निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा, धनंजय डिसिल्वा, थिसारा परेरा, अकिला धनंजया, एंजलो मैथ्यूज, सुरंगा लकमल, दिनेश चांदीमल और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-२० सीरीज में चोटिल हुए कुसल मेंडिस का नाम शामिल है, जो पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएँगे !

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *