कहां मंदिरों की तोड-फोड करनेवाले जिहादी तो कहां अवैध मजार के लिए प्रशासन से लढनेवाले हिन्दू ! इन सेक्युलर हिन्दुआें की आंखे कब खुलेगी ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
जनसत्ता में प्रकाशित समाचार के अनुसार, उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के सालट गांव में रविवार को हिंदुओं ने मजार में अपनी आस्था जताकर वन विभाग के अधिकारियों को उसे ध्वस्त करने से रोक दिया। महोबा के जिला वन अधिकारी (डीएफओ) रामजी राय ने रविवार की शाम बताया कि भाजपा के चरखारी विधायक की शिकायत पर वे अपने अधीनस्थ दल के साथ कथित विवादित पीर बाबा की मजार को वन क्षेत्र की जमीन से हटाने गए थे, लेकिन वहां के हालात और आस्था देख कर सभी हैरान रह गए हैं।
यह भी पढें :
पीर बाबा की मजार पर उर्स में आए हिन्दुओं को धोखे से खिलाई भैंसे की बिरयानी
उन्होंने बताया कि, सालट गांव में केवल पांच-छह परिवार मुस्लिम हैं और करीब डेढ सौ साल पुरानी पीर बाबा की मजार में मुस्लिमों से ज्यादा हिन्दुओं की आस्था जुडी है। ऐसी स्थिति में उसे हटाना मुमकिन नहीं है। डीएफओ ने बताया कि निरीक्षण में पाया गया कि गांव के सभी वर्ग के लोगों ने चंदा जुटाकर दो या तीन साल पहले वन विभाग की जमीन पर मजार की दीवार और गुम्बद का निर्माण करवाया है, जिसके तोडने का विरोध हिन्दू ज्यादा कर रहे हैं।