Menu Close

पैसे लेकर दंगा करवाने के आरोप से श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिकजी दोषमुक्त !

‘तहलका’के कथित ‘स्टिंग ऑपरेशन’ का प्रकरण

गोवा सरकार श्री. मुतालिकजी पर लगाया गया प्रतिबंध कब उठाएगी ? उसे तुरंत उठाया जाए, यह हिन्दुआें की अपेक्षा !

हिन्दुत्वनिष्ठोंपर कीचड उछालने का ‘तहलका’ का यह कोई पहला कृत्य नहीं है । इस प्रकार से झूठे स्टिंग ऑपरेशन कर हिन्दुआें के संगठन और उनके प्रमुखों की बदनामी करनेवालों को कारागृह में भेजना चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात

हुब्बळ्ळी (कर्नाटक) : ‘तहलका’ समाचार संस्था ने कथित रूप से स्टिंग ऑपरेशन कर श्रीराम सेना के संस्थापक-अध्यक्ष श्री. प्रमोद मुतालिकजी के विरुद्ध पैसे लेकर दंगा कराने का आरोप लगाया था । यहां के जिला न्यायालय ने श्री. मुतालिकजी को इस आरोप से दोषमुक्त किया है ।

१. ‘तहलका’ ने वर्ष २०१० में किए गए कथित स्टिंग ऑपरेशन में श्री. प्रमोद मुतालिक पैसे लेकर ‘लव जिहाद’ के प्रकरण में दंगा करवा रहे हैं, यह आरोप लगाया था । इसका विरोध कर श्रीराम सेना ने इस स्टिंग ऑपरेशन में सहभागी पुष्पकुमारसहित इस समाचारसंस्था के राहुल कंवल, नकवी आदि के विरुद्ध अभियोग प्रविष्ट किया ।

२. श्री. प्रमोद मुतालिकजी ने न्यायालय में कहा, ‘‘लव जिहाद के संदर्भ में पुष्पकुमार ने २५ फरवरी को मुझे बुलाया था । इस संदर्भ में हम २७ फरवरी को मिले । इस समय हम दोनों में हुई चर्चा का ध्वनिमुद्रण किया गया था; परंतु उसके पश्‍चात इस ध्वनिमुद्रण में मनगढंत पद्धति से बदलाव कर उसे सामाजिक माध्यमों में प्रसारित किया गया । एक हिन्दू संगठन के प्रमुख की बदनामी हो; इस दुष्ट उद्देश्य से ऐसा किया गया था ।’’

संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *