थिरुथोंडार्गल सबाई के संस्थापक और अध्यक्ष ए राधाकृष्णन ने दावा किया था कि, राज्य भर के मंदिरों की ७०% भूमि का अतिक्रमण किया गया है ! इनमें से अधिकांश भूमि सदियों से मंदिरों के हितकरों, जमींदारों और भक्तोंद्वारा दान की गई थी !
तमिलनाडु में हिन्दू मंदिरों के तकरीबन २५,८६८ एकड भूमि पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया गया है, जिसकी कीमत लगभग १०,००० करोड रुपए होगी ! जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु में हिन्दू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्त (HR & CE) विभाग के नियंत्रण में मंदिरों के सभी भूमि रिकॉर्ड को डिजिटल करने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू करनेवाली राज्य सरकार ने पाया विभिन्न हिन्दू मंदिरों से संबंधित लगभग १०,००० करोड रुपए की कीमतवाली २५,८६८ एकड जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है ! इन जमीनों को अवैध रूप से विभिन्न लोगों को हस्तांतरित कर दिया गया है !
वैसे मंदिर की भूमि का अतिक्रमण कोई नई बात नहीं है ! २०१८ में मंदिर की ९००० एकड भूमि पर विभिन्न लोगोंद्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था ! लेकिन अब राज्य सरकारद्वारा तमिलनाडु सरकार ने पाया कि, लगभग १०,००० करोड रुपए की कम से कम २५,८६८ एकड जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है !
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे समाचार के अनुसार, कुछ वर्षों पहले शुरू हुए ३८,००० से अधिक मंदिरों और मठों के भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण का काम पूरा हो गया है। जमीनी विवरण को डिजिटलीकरण करने के लिए अपडेटिंग रजिस्ट्री स्कीम (URS) के तहत दो जिला राजस्व अधिकारियों को नियुक्त किया गया था।
मार्च २०१९ में, ऑर्गेनाइजर में बताया गया था कि, कांचीपुरम में तिरुपुर के प्राचीन मुरुगन मंदिर से संबंधित ७६ एकड भूमि पर कब्जा कर एक आवास परिसर में बदल दिया गया था। इस जमीन की कीमत ७५० करोड रुपए से अधिक थी ! बाद में जाँच से पता चला था कि, इस तरह से मंदिरों की जमीन का अतिक्रमण कर १० से अधिक स्थानों पर इमारतों और अन्य संरचनाओं का निर्माण किया गया था। इन स्थानों पर मंदिर से संबंधित सबूत भी मिले थे !
इस साल जुलाई में, थिरुथोंडार्गल सबाई के संस्थापक और अध्यक्ष ए राधाकृष्णन ने दावा किया था कि, राज्य भर के मंदिरों की ७०% भूमि का अतिक्रमण किया गया है। इनमें से अधिकांश भूमि सदियों से मंदिरों के हितकरों, जमींदारों और भक्तोंद्वारा दान की गई थी ! अब भू-माफियाओंद्वारा उन पर हमला किया जा रहा है, सरकार भी इसे नजरअंदाज कर रही है !
स्त्रोत : ऑप इंडिया