‘न्यूज अलर्ट एंड लाइफ (एनपीआर) ने कहा है कि, फुरकान खान का ट्वीट कंपनी के नैतिक आदर्शों के खिलाफ़ था ! कंपनी ने कहा कि, फुरकान ने इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी माँग ली है और एनपीआर से इस्तीफा दे दिया है !
‘न्यूज अलर्ट एंड लाइफ (NPR)’ ने अपने उस पत्रकार को निकाल बाहर किया है, जिसने हिन्दू-विरोधी ट्वीट कर हिन्दुओं के प्रति अपनी घृणा का खुला प्रदर्शन किया था ! पत्रकार फुरकान खान इससे पहले भी हिन्दुओं के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए कुख्यात रही हैं ! वह नई देहली में एनपीआर की प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत थीं। एनपीआर ने कहा कि, कंपनी पत्रकार फुरकान खान की ट्वीट में व्यक्त किए गए विचारों से कोई ताल्लुक नहीं रखती !
साथ ही एनपीआर ने कहा है कि, फुरकान खान का ट्वीट कंपनी के नैतिक आदर्शों के खिलाफ़ था ! कंपनी ने कहा कि, फुरकान ने इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी माँग ली है और एनपीआर से इस्तीफा दे दिया है ! एनपीआर ने एक ईमेल के माध्यम से यह जानकारी दी है।
.@HinduAmerican just received the following from @NPR. Thank you @lfrayer and @NPR for taking Hindu community concerns about @Furkan_Khan 's tweet seriously. pic.twitter.com/CBXeP0uPOZ
— Suhag A. Shukla (@SuhagAShukla) September 11, 2019
फुरकान ने विवादस्पद और घृणा भरे ट्वीट में लिखा था कि, अगर भारतीयों ने हिंदुत्व छोड़ दिया तो उनकी अधिकतर समस्याएँ खत्म हो जाएँगी ! साथ ही उन्होंने हिन्दुओं को गोमूत्र पीनेवाला और गोबर की पूजा करनेवाला बताया था !, देखें ट्वीट –
For those asking, since the tweet has been deleted, here is the screenshot. Mockery in the name of journalism. Pure unadulterated bigotry on display. pic.twitter.com/MAQpBREBea
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 10, 2019
फुरकान खान के इस घृणा भरे ट्वीट के खिलाफ़ देहली के पुलिस कमिश्नर के पास भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने फुरकान खान के ट्वीट और पुलवामा हमले को अंजाम देनेवाले आतंकी की भाषा में समानता देख कर एनपीआर से माँग करते हुए कहा कि, उन्हें जल्द से जल्द कंपनी से निकाला जाए। विरोध के बाद फुरकान खान ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था !
रंगे हाथों घृणा फैलाते हुए पकड़े जाने के बाद फुरकान खान ने सफाई देते हुए कहा था कि, उनका ट्वीट मज़ाकिया था ! उन्होंने आलोचकों को ‘ट्रॉल्स’ की संज्ञा देते हुए कहा था कि, उन लोगों ने ट्वीट के संदर्भ को समझने में गलती की !
स्त्रोत : ऑप इंडिया