Menu Close

उत्तरप्रदेश : देवरिया के मुस्लिम बहुल इलाके में स्थित काली मंदिर में देवी प्रतिमा खंडित

काली मंदिर मुस्लिम बहुल इलाके में स्थित था, जहाँ माता की प्रतिमा हाथी पर रखी गई थी। लेकिन, देर रात किसी धर्मांध ने प्रतिमा का हाथ व हाथी की सूड को तोडकर पूरी मूर्ति को खंडित कर दिया। सुबह होते-होते इसकी भनक लोगों को लगनी शुरू हुई, तो वहाँ स्थिति बिगडने लगी !

काली मंदिर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने किया खंडित (साभार: दैनिक जागरण)

उत्तरप्रदेश के देवरिया थाना क्षेत्र के मदिरा पाली भरत राय में सोमवार (सितंबर ९, २०१९) को काली मंदिर में देवी की प्रतिमा को धर्मांधोंद्वारा खंडित कर दिया गया ! जिसका पता चलते ही मंगलवार (सितंबर १०, २०१९) को इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना मिलने पर वहाँ डीएम एवं एसपी बडी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुँचे और तत्काल देवी की मूर्ति को ठीक करवाया गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में पुलिस बल को भी तैनात किया गया।

जानकारी के अनुसार ये काली मंदिर मुस्लिम बहुल इलाके में स्थित था, जहाँ माता की प्रतिमा हाथी पर रखी गई थी। लेकिन, देर रात किसी धर्मांध ने प्रतिमा का हाथ व हाथी की सूड को तोडकर पूरी मूर्ति को खंडित कर दिया। सुबह होते-होते इसकी भनक लोगों को लगनी शुरू हुई, तो वहाँ स्थिति बिगडने लगी !

जागरण में प्रकाशित खबर का स्क्रीनशॉट

कुछ ग्रामीणोंद्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद वहाँ पुलिस अधिकारी पहुँचे और दोनों पक्षों के लोगों को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान डीएम अमित किशोर व एसपी डॉ श्रीपति मिश्र ने भी लोगों को समझाने की कोशिश की। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में ही मिस्त्री को बुलवाया और मूर्ति को ठीक करवाने का कार्य संपन्न करवाया।

 

हालाँकि, पुलिस की मानें तो उनके अनुसार मूर्ति में हाथी की सूड टूट गई थी, जिसे उन्होंने सही करवा दिया है। अब दोनों पक्षों के बीच बात भी करवा दी गई हैं, जिससे किसी प्रकार के तनाव की स्थिति नहीं है ! खबरों की मानें तो डीएम और एसपी से वहाँ चहारदीवारी बनाकर गेट लगाने की माँग की गई है।

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *