‘सुदर्शन न्यूज’ के संपादक श्री. सुरेश चव्हाणके को धर्मांधों द्वारा धमकी
पिछले ६ दिनों में उत्तर प्रदेश में ५ हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्याएं हुई हैं। हिन्दुत्वनिष्ठों को मारकर उत्तर प्रदेश को बदनाम करने का यह प्रयास है। कल से मुझे आनेवाली धमकियां बढ गर्इ है। इस विषय में पुलिस थाने में अपराध दर्ज कराया गया है; परंतु कार्रवाई करने के विषय में पुलिस में गंभीरता नहीं, एेसी प्रतिक्रिया ‘सुदर्शन न्यूज’ के संपादक श्री. सुरेश चव्हाणके ने व्यक्त की। अबू फैजल नामक धर्मांध ने एक वीडियो द्वारा श्री. चव्हाणके को जान से मारने की धमकी दी है। इस धमकी में श्री. चव्हाणके को ‘भगवा आतंकवादी’ संबोधित कर, अपशब्द भी कहे हैं। इस विषय में दैनिक ‘सनातन प्रभात’के प्रतिनिधि ने श्री. चव्हाणके से संपर्क करने पर उन्होंने यह जानकारी दी। इस प्रकरण में नोएडा सेक्टर ५८ पुलिस थाने में श्री. चव्हाणके ने परिवाद प्रविष्ट किया है।
मेरी धज्जियां उड़ाने के समय का एलान हुआ अबू फैज़ल द्वारा. इस पर @hydcitypolice कार्रवाई करेगी क्या? मेरे पास ऐसे कई धमकियों के वीडियो आ रहे
मैं धमकियों से नहीं डरता पर मैं देखना चाहता हूँ कि मेरे जैसे राष्ट्रवादी के लिए इस देश का #पुलिस तंत्र कितना गंभीर है@HMOIndia @AmitShah pic.twitter.com/55901slY7W
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) October 20, 2019
श्री. सुरेश चव्हाणके ने आगे कहा, ‘‘कल से मुझे आनेवाली धमकियां बढ गर्इ है। पुलिस को यह गंभीरता से लेना चाहिए। उत्तरप्रदेश में यद्यपि हिन्दुत्वनिष्ठ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शासन है, तब भी प्रशासन ढीला है। हम अयोग्य बर्ताव करनेवाले लोगों के विरोध में सत्य बोलते हैं, तो प्रतिक्रिया तो आएंगी ही; परंतु प्रतिक्रिया आने के पश्चात प्रशासन की जो तैयारी होनी चाहिए; वह दिखाई नहीं देती। एेसे प्रकरणों में हिन्दू केवल सामाजिक प्रसारमाध्यमों पर ‘पोस्ट’ करना अथवा प्रतिक्रिया देने तक ही सीमित रहते हैं। अन्याय के विरोध में सडकों पर उतरना केवल ‘मोदी अथवा योगी आदित्यनाथ का विरोध करना’ ही नहीं होता है। प्रशासन में कुछ गैरप्रवृत्तियां हैं, प्रशासन को योग्य मार्गपर लाने के लिए यह आवश्यक है।’’
श्री. सुरेश चव्हाणके को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा दें ! – हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की पुलिस अधीक्षक से निवेदन द्वारा मांग
नोएडा (उत्तरप्रदेश) : ‘सुदर्शन न्यूज वाहिनी’ के मुख्य संपादक एवं हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. सुरेश चव्हाणके अपनी वाहिनी के माध्यम से राष्ट्रभक्ति का कार्य कर रहे हैं। कुछ धर्मांध आैर राष्ट्रविघातक शक्तियां इस कार्य से द्वेष करती हैं। इसीलिए श्री. चव्हाणके को भारी मात्रा में धमकियां मिल रही हैं, ‘सुदर्शनी वाहिनी बंद करो, अन्यथा तुम्हें मार डालेंगे।’ इस प्रकरण की गंभीरता ध्यान में आते ही विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह को २२ अक्टूबर को निवेदन देकर श्री. चव्हाणके को ‘जेड सुरक्षा’ की मांग की। इस निवेदन में अबू फैजल नामक एक धर्मांध ने भी इस आशय की धमकी दी कि वह उन्हें दो दिनों में मार डालेगा। इसलिए मांग है कि उस पर शीघ्रता से कार्रवाई कर, उसे बंदी बनाया जाए। इस निवेदन में आगे कहा है कि,
१. उत्तरप्रदेश के प्रखर धर्माभिमानी श्री. कमलेश तिवारी की हत्या के उपरांत श्री. सुरेश चव्हाणके को बडी संख्या में अरब देशों से, बांगलादेश, रूस आैर भारत के विविध भागों से असभ्य-अश्लील भाषा में गाली-गलौज करनेवाले आैर धमकी देनेवाले फोन आ रहे हैं। गत २ दिनों में डेढ सौ से अधिक दूरभाष उन्हे आए हैं।
२. श्री. कमलेश तिवारी की सुरक्षा में लापरवाही होने से उन्हें अपनी जान गंवानी पडी। इसलिए अब तो गंभीरता से विचार कर श्री. चव्हाणके आैर उनके परिवार को सुरक्षा दी जानी चाहिए।
३. नोएडा के जिलाधिकारी उपलब्ध न होने से हिन्दुत्वनिष्ठोंके शिष्टमंडल ने उनके कार्यालय में निवेदन दिया है।
निवेदन देते समय उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठ
मातृशक्ति संगठन की गाजियाबाद विभागप्रमुख पूनम गोयल, विश्व हिन्दू परिषद के खोडा विभाग के अध्यक्ष श्री. विकास चौहान, विश्व हिन्दू परिषद के श्री.आशीष गुप्ता, श्री. राकेश यादव. बजरंग दल के सह संयोजक श्री. रिंकू प्रजापती, बजरंग दल के श्री. विकास यादव, शिवा राठौर, गौतम, हैप्पी; बजरंग दल के खोडा विभाग के विद्यार्थी प्रमुख श्री. मनोज मिश्रा, सनातन संस्था के प्रवक्ता कु. कृतिका खत्री आैर सनातन संस्था के धर्मप्रचारक श्री. अभय वर्तक
स्त्रोत : सनातन प्रभात