चैत्र कृष्ण १२ , कलियुग वर्ष ५११४
|
मुंबई , ५ अप्रैल (वार्ता.) – प्रस्तावित (अंध) श्रद्धा निर्मूलन विधेयक हिंदुओं विशेष रूपसे महिलाओंकी प्रथाओं एवं परंपराओं तथा कर्मकांडके विरोधमें है । अतः यह अधिनियम न बनाए जाने तथा उसे तत्काल निरस्त करनेकी मांगके लिए एक निवेदन आंध्र महासंघद्वारा कु.सुगुणा गुज्जेटीने कुछ समय पूर्व ही सामाजिक न्यायमंत्री शिवाजीराव मोघेको दिया । इस अवसरपर कु. गुज्जेटीद्वारा दिए गए निवेदनके साथ १९ मार्चको विविध मांगोंके लिए १० सहस्त्र वारकरियोंने विधानभवनपर निकाले हुए मोर्चेके संबंधमें तामिल भाषाके समाचारपत्रमें प्रसिद्ध समाचारके कर्तन भी मंत्रियोंको दिए गए ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात