Menu Close

सिंध : मियाँ मिट्ठू के नेतृत्व में भीड ने हिन्दू शिक्षक को पीटा, स्कूल और मंदिर में भी तोडफोड

सिंध के घोटकी में हुई इस घटना के बाद हिन्दुओं में डर का माहौल है !

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार लगातार जारी है ! कट्टरपंथियों ने सिंध के घोटकी इलाके में न केवल एक मंदिर को तोडा बल्कि, एक हिन्दू शिक्षक की भी पिटाई की ! सिंध में जबरन इस्लामिक धर्मांतरण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और खुद पाकिस्तान की मानवाधिकार एजेंसी ने माना है कि, अकेले दक्षिणी सिंध में केवल २०१८ में ही १००० से ऊपर जबरन धर्मांतरण के मामले सामने आ चुके हैं ! अभी तक पाकिस्तान सरकार की आेर से इसके रोकथाम के लिए कोई कार्य नहीं किया गया है !

ताजा मामले की बात करें तो लोगों ने हाईस्कूल के एक हिन्दू शिक्षक पर ईशनिंदा का गलत आरोप लगाया। शिक्षक पर यह आरोप उसी के द्वारा पढाए जानेवाले एक छात्र ने ही लगाए थे। जैसे ही इलाके के अन्य कट्टरपंथियों को इसकी खबर लगी, लोगों की भीड ने मंदिर पर हमला बोल दिया। मंदिर में हिन्दू प्रतीक चिह्नों को अपमानित किया गया और जम कर तोडफोड मचाई गई !

यह भी पढें : मलाला ने बिना सबूत उगला जहर, ४००० बच्चे हैं जेल में, कश्मीरी लडकियां घर से निकलने में डर रहीं !’

इस हमले में कट्टरपंथी नेता मियाँ मिट्ठू का हाथ सामने आया है ! उसने न केवल मंदिर बल्कि, स्कूल को भी नुकसान पहुँचाया। मियाँ मिट्ठू के नेतृत्व में भीड ने पुलिस के सामने शिक्षक की पिटाई की।

आश्चर्य की बात यह है कि, ये सबकुछ पुलिस के सामने ही हुआ। जब भीड शिक्षक की पिटाई कर रही थी और मंदिर में तोडफोड कर रही थी, तब पुलिस भी वहाँ पर मौजूद थी ! पुलिस तमाशबीन बन कर यह सब देखते रही ! पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों और उनकी धार्मिक आस्था पर लगातार हो रहे हमलों के बीच वहाँ के प्रधानमंत्री खुद को दुनिया भर में रह रहे मुसलमानों का नुमाइंदा बताते हैं ! वह भारत में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होने का झूठा आरोप भी लगाते हैं !

पाकिस्तान में मंदिर की तोडफोडवाली घटना के बाद घोटकी में तनाव फैला हुआ है ! हिन्दू परिवार डरे हुए हैं ! प्रशासन की मिलीभगत के कारण वे शिकायत भी नहीं कर सकते ! खौफ़ का आलम यह है कि, पाकिस्तान में इमरान खान की सत्ताधारी पार्टी के पूर्व विधायक भी शरण लेने के लिए भारत आ चुके हैं !

इसे पढ़ें : इमरान खान की पार्टी के पूर्व MLA बोले, ‘पाक में मुस्लिम भी नहीं हैं सुरक्षित, मुझे भारत सरकार दे शरण, मैं वापस नहीं जाऊंगा !’

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *