Menu Close

लंदन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने पाक को दिया झटका, ‘POK छोडे पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर पूरी तरह भारत का हिस्सा’

इससे पहले सांसद बॉब ने लेबर पार्टी के कुछ सांसदों को हिन्दू-विरोधी करार देते हुए याद दिलाया था कि, अनुच्छेद ३७० हटाना भाजपा का चुनावी वादा था और उसे अपने घोषणा-पत्र के वादों को पूरा करने का पूरा हक है !

कश्मीरी पंडितों के कार्यक्रम में सांसद बॉब ब्लैकमैन के साथ भारतीय हाईकमिश्नर रूचि घनश्याम

लंदन स्थित हैरो ईस्ट के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने जम्मू कश्मीर पर खरी-खरी सुनाई है ! ब्लैकमैन ने साफ कर दिया कि, पाकिस्तान को पीओके छोडना चाहिए ! उन्होंने स्पष्ट कहा कि, जम्मू कश्मीर पूरी तरह भारतीय गणराज्य का हिस्सा है ! बॉब ब्लैकमैन के बयान से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेइज्जती का रिकॉर्ड बना रहे पाकिस्तान को नया झटका लगा है ! शनिवार (सितम्बर १२, २०१९) को कश्मीरी पंडितों की एक सभा को संबोधित करते हुए सांसद बॉब ब्लैकमैन ने जम्मू कश्मीर पर यूएन रेजॉल्यूशन की भी चर्चा की !

यूएन रेजॉल्यूशन को लागू करने की माँग पाकिस्तान भी करता रहा है ! शुरुआत में पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की माँग ठुकरा दी थी लेकिन अब वह हमेशा इसकी माँग करता है ! बॉब ब्लैकमैन ने याद दिलाया कि, यूएन की रिजॉल्यूशन के अनुसार, सबसे पहले पाकिस्तान और उसकी सेना को कश्मीर छोडना पडेगा, जिससे पूरे राज्य का एकीकरण हो सके ! इस कार्यक्रम में भारतीय उच्चायुक्त रूचि घनश्याम भी उपस्थित थीं।

कश्मीरी पंडितोंद्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने काफी अच्छी प्रस्तुतियाँ दी, जिनकी प्रशंसा रूचि ने भी की ! उच्चायुक्त ने बॉब ब्लैकमैन को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। बता दें कि, बॉब ब्लैकमैन कंजर्वेटिव पार्टी की ‘१९२२ कमिटी (प्राइवेट मेंबर्स कमिटी)’ के जॉइंट एग्जीक्यूटिव सेक्रटरी हैं और वह २०१२ से ही इस पद पर बने हुए हैं ! लंदन के अनुभवी नेताओं में से एक ब्लैकमैन पिछले ९ साल से हैरो ईस्ट के सांसद बने हुए हैं !

बॉब ब्लैकमैन ने जम्मू कश्मीर के संबंध में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी पत्र लिखा था। बॉब के पत्र का जवाब देते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है ! उन्होंने साफ किया कि, जम्मू कश्मीर भारत-पाक्सितान के बीच का मुद्दा है और ब्रिटेन का शुरू से यही मानना रहा है। बॉब ब्लैकमैन कश्मीरी पंडितों को उनकी मातृभूमि से निकाल बाहर किए जाने के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं !

इससे पहले सांसद बॉब ने लेबर पार्टी के कुछ सांसदों को हिन्दू-विरोधी करार देते हुए याद दिलाया था कि, अनुच्छेद ३७० हटाना भाजपा का चुनावी वादा था और उसे अपने घोषणा-पत्र के वादों को पूरा करने का पूरा हक है ! उन्होंने यह भी याद कहा था कि, यह मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल है और लेबर पार्टी के सांसदों को यह नहीं भूलना चाहिए कि, वह अबकी वह पिछली बार से भी अधिक मजबूत बहुमत लेकर सत्ता में आए हैं ! सांसद बॉब ने पूछा था कि, क्या एक लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को अपने वादे पूरा करने का अधिकार नहीं है ?

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *