Menu Close

अलवर : नाबालिग को निकाह का झॉंसा देकर मौलवी यूसुफ ने कई बार किया दुष्कर्म

राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर गाँव के एक मुस्लिम धर्मगुरु पर गाँव की एक नाबालिग लडकी का अपहरण करने और उसे जबरन हैदराबाद ले जाने का आरोप लगा है ! यहाँ उसने एक मस्जिद के मुसाफिरखाने में उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीडित के परिजनों ने उनकी लडकी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने एक हफ्ते से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी !

पुलिस का कहना है कि, लगातार दबिश के चलते आरोपित रविवार (सितंबर १५, २०१९) को, नाबालिग को पास के गाँव में छोडकर गया है ! बता दें कि, आरोपित मौलवी क्षेत्र के खुडियाना गाँव में नाबालिग लडकी को छोडकर भाग गया। लडकी के गाँव से बरामद होने के बाद मामले की सच्चाई सामने आई। पुलिस अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार, लडकी के भाई ने ७ सितंबर को मामला दर्ज कराया था कि, उसकी १७ वर्षीय बहन को एक बोलेरो कार में भरतपुर क्षेत्र के दीनू गाँव निवासी यूसुफद्वारा जबरन उठाकर ले जाया गया था !

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, मामला दर्ज होने के बाद, मौलवी और उसके ठिकाने का पता लगाने के लिए पुलिस ने यूसुफ के घर और कई अन्य जगहों पर छापेमारी की, मगर वह नहीं मिला। कथित तौर पर मौलवी ने पुलिस की दबिश और अपने खिलाफ जाँच की कार्रवाई से डरकर पीडिता को खुडियाना गाँव के पास छोडकर भाग गया !

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और पीडिता को बरामद कर लिया। इसके बाद उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया और फिर घर भेज दिया गया। पीडिता का आरोप है कि, तकरीबन एक सप्ताह पहले युसूफ उसे निकाह के बहाने बहला-फुसला कर हैदराबाद ले गया था। हैदराबाद में, उसे एक मस्जिद के मुसाफिर खाने में रखा गया था, जहाँ युसुफ ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया।

आरोपित युसूफ पीडिता के गाँव के एक मदरसे में मौलवी था। इस दौरान कई बार उसका खराब बर्ताव और हरकतें जाहिर होने पर ग्रामीणों ने उसे मदरसे से भगा दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आरोपित को पकडने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा !

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *