घोटकी : पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी जिले में हिन्दू डर के साए में जी रहे हैं ! यहां रहनेवाले हिन्दुओं को दंगों और हमलों का डर सता रहा है ! हिन्दू समुदाय के लोगों को घरों के भीतर रहने के लिए कहा गया है ! मंदिर के बाद अब लोगों के घरों में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की घटना सामने आई है !
दरअसल, सिंध प्रांत में पुलिस ने सोमवार को २१८ दंगाइयों के खिलाफ मंदिर सहित संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर तीन मामले दर्ज किए। इससे पहले अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के एक स्कूल प्राचार्य के खिलाफ ईश-निंदा के आरोप में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद ये दंगा भडका !
Heart crying to see attack on houses & temple of Hindu #NotanDas at #Ghotki who is accused of blasphemy.
Enemy of peace & humanity must be punished. #Sindh pic.twitter.com/eIOQq1YbTq— Saeed Sangri (@Sangrisaeed) September 15, 2019
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घोटकी जिले में सिंध पब्लिक स्कूल के एक छात्र के पिता अब्दुल अजीज राजपूत ने प्राचार्य के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई जिसमें दावा किया गया कि, अध्यापक ने इस्लाम विरोधी टिप्पणी करके ईश-निंदा का अपराध किया है ! इसके बाद रविवार को व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।
Alarming reports of accusations of blasphemy in #Ghotki and the outbreak of mob violence. https://t.co/PEc15iBsJi
— Human Rights Commission of Pakistan (@HRCP87) September 15, 2019
Unless the religious extremist like Mian Mitho are punished, such incidents will continue to happen. Arrest Mian Mithu for the sake of Ghotki's peace.#Ghotki #SaveGhotkiSaveHumanity pic.twitter.com/xe3MJcOase
— Shamshad Bhutto (@shamshad_bhutto) September 15, 2019
घोटकी की गलियों में मियां मिट्ठू को हमला कने वाली भीड की अगुआई करते हुए देखा गया है। मिया मिट्ठू का नाम सिंध प्रांत में अल्पसंख्यकों के जबरन धर्मांतरण की घटनाओं में भी सामने आया था ! यहां की पुलिस ने कुछ हमलावरों को गिरफ्तार भी किया है। लगभग ५० प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है !
Yes we are trying to deal with a serious situation in a cool, calculated, impartial and professional manner. Moderate and educated sections of society must fully support our earnest efforts to do justice and maintain peace in Ghotki, please https://t.co/6beA0dgtCx
— Addl IGP Dr Jamil Ahmed (@jahmed95) September 15, 2019
यह पढ़ें – सिंध : मियाँ मिट्ठू के नेतृत्व में भीड ने हिन्दू शिक्षक को पीटा, स्कूल और मंदिर में भी तोडफोड
स्त्रोत : न्यूज 18