पाकिस्तान के उत्तरी सिंध क्षेत्र में तीन युवा हिंदुओं का पिछले गुरुवार को अपहरण हो गया । अभी तक वहां से कुल दस हिंदुओं के अपहरण की खबर है, वहां धार्मिक कारणों के अलावा फिरौती के लिए भी बड़े पैमाने पर अपहरण होते रहते हैं ।
पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार ‘द ट्रिब्यून’ ने खबर दी है कि कंधकोट इलाके से दो हिंदुओं का अपहरण कर लिया गया है । इनके संक्षिप्त नाम एमके और आरके बताए गए हैं. ये दोनों शाम को टहलने के लिए सिंचाई विभाग के बंगले की ओर गए थे, जहां हथियारबंद लोगों ने उनका अपहरण कर लिया । इसी तरह एक अन्य युवक जो अपनी कार से शिकारपुर जा रहा था, अपहरण का शिकार हो गया।
हिंदू नौजवान इत्तेहाद, कंधकोट और काशमोर-कंधकोट मुस्लिम लीग के जिला प्रेसीडेंट संतोष कुमार अग्रवाल ने इन अपहरणों की निंदा की और पुलिस से कहा कि वे उन्हें तुरंत रिहा करवाएं। उन्होंने आगाह किया कि अगर उन्हें छुड़ाने में विलंब होगा तो पूरे जिले में बंद का आयोजन किया जाएगा ।
दूसरी ओर, पाकिस्तान की पुलिस ने पहले दो नौजवानों के अपहरण को मानने से इनकार कर दिया है और कहा कि वे कहीं चले गए हैं । उन्होंने सिर्फ तीसरे के बारे में माना कि उसका अपहरण हुआ है । कंधकोट इलाके से अब तक 10 हिंदुओं का अपहरण हुआ है । इनमें से कुछ को पुलिस ने मुक्त करवा लिया है ।
स्त्रोत : आज तक