जळगांव : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से १६ सितंबर को जळगांव के उपजिलाधिकारी, भुसावळ के उपजिलाधिकारी साथ ही वणी (यवतमाळ) के उपमंडल अधिकारी को विविध मांगों के ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।
इसमें आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से हिन्दुओं के मंदिरों पर हो रहे आक्रमण को रोका जाए, देहली विश्वविद्यालय परिसर में स्वातंत्र्यवीर सावरकरजी के पुतले को कालिख पोतनेवाले अक्षय लकडा को बंदी बनाया जाए और राष्ट्रपुरुषों का अनादर करनेवालों के विरोध में कठोर कार्रवाई की जाए’, ये मांगें की गईं। इस अवसर पर पुरी (ओडिशा) के श्री जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा के नाम पर राज्य सरकारद्वारा श्री जगन्नाथ मंदिर के परिसर में स्थित प्राचीन मठ एवं मंदिरों को अवैध ठहरा कर उन्हें गिराने की अनुचित कार्रवाई की जा रही है उसे रोकने के साथ ही देशभर में समान नागरी कानून लागू करने की मांगें भी की गईं !
भुसावळ में ज्ञापन प्रस्तुति के समय शिवसेना के विभागप्रमुख श्री. उमाकांत शर्मा, धर्मप्रेमी श्री. शुभम पचरवाल, श्री. सचिन बडगे आदि उपस्थित थे।
वणी (जिला यवतमाळ) में प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुति
वणी (यवतमाळ) में १९ सितंबर को उपमंडल अधिकारी डॉ. शरद जावळे को उपर्युक्त मांगों के ज्ञापन प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर सनातन संस्था के साधक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात