Menu Close

‘पाकिस्तान को भारत में खुशहाल १८ करोड मुस्लिम नहीं दिखते, कश्मीर पर झूठ बोलकर वह दुनिया को गुमराह कर रहा है’ – चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती

हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने कश्मीर को बताया भारत का अभिन्न अंग !

भारतीय मुसलमानों को लेकर वैश्विक मंच पर दुष्प्रचार में लगे पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान को फिर एक भारतीय मुसलमान ने ही आईना दिखाया है ! विदेशी सरजमीं से अजमेर शरीफ के चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने पाकिस्तान को अपनी जगह दिखाते हुए कहा कि, वह ‘सही’ को ‘गलत’ साबित करने की कुचेष्टा बंद कर दे ! उन्होंने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए आम कश्मीरियों से आवाहन किया है कि, बेहतर भविष्य के लिए वह मोदी सरकार के इस फैसले के साथ चलें और कश्मीर के विकास में अपना योगदान दें !

यूनिवर्सिटी ऑफ जेनेवा के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इसे लेकर किसी तरह के कोई किंतु, परंतु का सवाल ही नहीं है ! सैयद सलमान चिश्ती ने अनुच्‍छेद-३७० और ३५(ए) को हटाए जाने के बाद बौखलाए पाकिस्‍तान की ओर से लगाए जा रहे कश्‍मीरी मुस्‍ल‍िमों के उत्‍पीडन के आरोपों को गलत बताया। उन्‍होंने कहा कि, पाकिस्‍तान का अपना एक अलग राग और सुर है ! कश्मीर के ८-९ करोड मुसलमानों की बात करते हुए पाकिस्तान को भारत में शांतिपूर्वक और खुशहाल जीवन गुजार रहे १८ करोड मुस्लिम नहीं दिखाई देते हैं ! वह लगातार झूठ बोलकर दुनिया को गुमराह कर रहा है। पाकिस्‍तान ने खुशहाल भारत की तस्‍वीर की ओर से आँखें बंद कर रखी हैं !

उन्‍होंने कहा कि, जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों के पास सुनहरा भविष्‍य है ! कश्‍मीर के लोगों को पता है कि, उनके बच्‍चों का भविष्‍य भारत में ही सँवर सकता है ! कश्मीर सूफी संतों की भूमि है ! सैयद सलमान चिश्ती का उक्‍त बयान पाकिस्‍तान के मुँह पर करारा तमाचा है, जो इन दिनों कश्‍मीर के नाम पर लगातार युद्ध की धमकियाँ दे रहा है और दुनिया को डरा रहा है ! हालाँकि, विश्‍व का कोई भी मुल्‍क उसके साथ जाने को तैयार नहीं है ! यहाँ तक कि, मुस्लिम देशों ने भी साफ कर दिया है कि, पाकिस्‍तान संयम से काम ले और भारत के खिलाफ तनाव बढ़ानेवाले बयानों से परहेज करे ! बता दें कि, हाजी सैयद सलमान चिश्ती, चिश्ती परिवार से २६वीं पीढ़ी के गद्दी-नशीं हैं !

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *