ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामिक आतंकवाद से लडने के लिए आवाज बुलंद की और भारत के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लडने की बात कही।
ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका, दोनों देशों के लिए सीमा की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध प्रवासी एक खतरा हैं। हम चरमपंथी इस्लामिक आतंकवाद से निर्दोष लोगों को मिलकर बचाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘हम भारतीय-अमेरिकी लोगों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खतरे से बचाने के गर्व से साथ खडे हैं।’
पाकिस्तान को लताडते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “उन्होंने भारत के प्रति घृणा को अपने शासन का केंद्रबिंदु बनाया है, वे अशांति चाहते हैं, वो आतंक को पालते हैं, पोसते हैं।” उन्होंने कहा, “मैं यहां जोर देकर कहना चाहूंगा कि इस लडाई में राष्ट्रपति ट्रंप पूरी मजबूती के साथ आतंक के खिलाफ खडे हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सामने ७० साल से एक चुनौती थी, जिसे कुछ दिन पहले भारत ने ‘फेयरवेल’ दे दिया है। ये विषय है अनुच्छेद ३७० का।”
स्त्रोत : अमर उजाला