मेरठमें हिंदुओंकी ओरसे आरोपपत्र दाखिल
कार्यवाहीमें पुलिस द्वारा किए गए विलंबके कारण हिंदुओंका आंदोलन !
लक्ष्मणपुरी (लखनऊ), ५ अप्रैल – उत्तरप्रदेशके मेरठमें ‘फेसबुक’ पर हिंदुओंके देवताओंके अश्लील चित्र रखनेसे ४ अप्रैलको तणाव उत्पन्न हुआ । संबंधित व्यक्तियोंपर कार्यवाही करनेमें पुलिसद्वारा टालमटोल की जा रही है, हिंदुओंने ऐसा आरोप लगाया । (मुसलमानोंके श्रद्धास्थलोंका अवमान होनेपर यदि वे आरोपपत्र प्रविष्ट करते तो, पुलिस तत्परतासे उसकी ओर ध्यान देकर उसके विरोधमें कार्यवाही करती ! -संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
रॉकी नामके युवा व्यवसायीने फेसबुकपर `गुरु बाबा काल कलौटी’ नामके खातेपर हिंदुओंके देवताओंके अश्लील चित्र तथा अन्य आपत्तिजनक बातें देखीं । इस अवमानके संदर्भमें उसने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, भाजपके विधायक, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन, रितुराज तथा बजरंग दलके कार्यकर्ता, तथा कुछ व्यापारियोंको जानकारी दी । उन्होंने इस विषयमें पुलिस थानेमें आरोपपत्र दाखिल किया । सवेरे आरोपपत्र प्रविष्ट करनेपर शामतक उसपर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई । इसलिए कुछ व्यापारियोंने आंदोलन आरंभ किया । उस समय पुलिसने कार्यवाही करनेका आश्वासन दिया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात