गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में धर्मप्रेमियोंद्वारा शासन को ज्ञापन प्रस्तुति
गोरखपुर : कश्मीर में कश्मीरी हिन्दुओं का सम्मानपुर्वक पुनर्वसन किया जाए, रोहिंग्या मुसलमान घुसपैठियों को तत्काल देश से निकाल बाहर करें, आदि मांगों को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस ज्ञापन में, ईसाई चर्चाें में हो रहे घोटाले और वहां चल रहे अनैतिक गतिविधियों को देखते हुए देश के सभी चर्चाें का सरकारीकरण हों अथवा सभी हिन्दू मंदिरों का सरकारीकरण निरस्त हों, साथ ही आंध्र प्रदेश सरकार ने मतों की राजनीति के उद्देश्य से ईसाई पाद्री एवं मुस्लिम इमाम-मौलवियों को वेतन देने का जो निर्णय लिया है, उसे तत्काल निरस्त किया जाए। देश भर में पिछले कुछ दिनों से ‘बलपूर्वक ‘जय श्रीराम’ बोलने के लिए बाध्य बनाया’ ऐसे झूठे परिवाद करनेवाले असामाजिक तत्त्वों के विरोध में भी कार्रवाई हो, ये मांगें की गई हैं !
इस अवसर पर अधिवक्ता श्री. शेष नारायण शुक्ल, श्री. लक्ष्मीचरण शुक्ला, श्री. प्रदीपकुमार सिंह, श्री. बालकृष्ण भट्ट, श्री. श्रवणकुमार पटेल एवं हिन्दू जनजागृति समिति के गोरखपुर समन्वयक श्री. प्रशांत वैती उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात