हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आगरा में ‘हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी’ !
आगरा : जम्मू-कश्मीर राज्य से धारा ३७० को हटा कर केंद्र सरकार ने बहुत बडे साहस का परिचय दिया है ! ऐसी राष्ट्रवादी सरकार आनेवाले समय में संविधानिक पद्धति से इस देश को हिन्दू राष्ट्र भी बना सकती है ! यहां की ‘हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी’ हेतु एकत्रित हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने ऐसा विश्वास व्यक्त किया ! इस संगोष्ठी में हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी की वंदनीय उपस्थिति रही।
हिन्दू समाज को उसमें स्थित सामर्थ्य का भान करा देना और संगठित रूप से हिन्दू राष्ट्र स्थापना की आगे की दिशा सुनिश्चित करना; इस उद्देश्य से हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के कमलानगर में हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस संगोष्ठी में जनसंख्या विस्फोट, जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता, मंदिर संस्कृति रक्षा के प्रयास, आगरा में बांग्ला देशी एवं रोहिंग्या घुसपैठीयों की समस्या, यमुना नदी-संस्कृति की रक्षा आदि कई वर्षाें से प्रलंबित हिन्दुओं की समस्याओं के संदर्भ में विचारमंथन किया गया। इस संगोष्ठी में रिवर कनेक्ट अभियान के पर्यावरणवादी डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य, भारत स्वाभिमान के अधिवक्ता श्री. देवेंद्र सिंह ढाकरे, हिन्दू युवा वाहिनी के अधिवक्ता श्री. पियुष शरण एवं श्री. तरुण सिंह, सेव युवर फ्यूचर के श्री. मनीष शर्मा, सनातन संस्था के धर्मप्रचारक श्री. अभय वर्तक, सनातन की देहली राज्य प्रवक्ति कु. कृतिका खत्री, हिन्दू जनजागृति समिति के पंजाब एवं हरियाणा राज्य समन्वयक श्री. कार्तिक साळुंके आदि मान्यवरों ने सहभाग लिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात