आदर्श नवरात्रोत्सव मनाएं ! – हिन्दू जनजागृति समिति
नंदुरबार (महाराष्ट्र) में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ज्ञापन प्रस्तुति के पश्चात पुलिस अधीक्षक का आश्वासन
नंदुरबार : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के पुलिस अधीक्षक श्री. महेंद्र पंडित को सार्वजनिक नवरात्रोत्सव में होनेवाली अप्रिय घटनाओं को रोक कर आदर्श पद्धति से नवरात्रोत्सव मनाया जाए, इस आशय का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री. पंडित ने नवरात्रोत्सव एवं यहां के खोडाईमाता मंदिर परिसर में होनेवाली यात्रा में आपराधिक कृत्य करनेवालों के विरोध में कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के डॉ. नरेंद्र पाटिल, डॉ. सतीश बागुल, श्री. आकाश गावित, श्री. मयुर चौधरी आदि उपस्थित थे।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, आजकल सार्वजनिक नवरात्रोत्सव में कई अप्रिय घटनाएं हो रही हैं ! इस उत्सव में अनैतिक कृत्यों में वृद्धि होने के कई समाचार पढने में आते हैं ! इसके कारण राष्ट्र एवं धर्म की अपरिमित हानि हो रही है, साथ ही देशविघातक शक्तियां, समाजद्रोही व्यक्ति और आतंकी गतिविधियों की संभावना भी बनी हुई है ! भीडवाले स्थानों पर अपरिचित अथवा धर्मांध लोग कार्यक्रम में घुसकर तनाव उत्पन्न कर सकते हैं। इसके लिए दांडिया और नवरात्रोत्सव समारोह में परिचयपत्र की पडताल कर ही प्रवेश दिलाने का प्रबंध किया जाए !
यह भी देखें : आदर्श नवरात्रोत्सव कैसे मनाना चहिये ?
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात