Menu Close

जमशेदपुर : जय श्रीराम का नारा लगाने पर बेल्डीह चर्च स्कूल ने १७ छात्रों को किया सस्पेंड

जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर शहर में जय श्रीराम का नारा लगाने पर १७ स्कूली छात्रों को निलंबित करने का मामला सामने आया है। यह घटना बिष्टुपुर के बेल्डीह चर्च स्कूल की है। मंगलवार को १२वीं के छात्रों के एक ग्रुप ने खेल-खेल में जय श्री राम का नारा स्कूल कैंपस में लगाया। जब इसकी जानकारी प्रिंसिपल एल पीटरसन और अन्य सदस्यों को मिली, तो आनन-फानन में अनुशासन समिति की बैठक बुलाई गई। और नारा लगाने वाले छात्रों को पांच दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इस दौरान उन्हें स्कूल नहीं आने की हिदायत दी गई।

जिला शिक्षा अधीक्षक से शिकायत

मामले की जानकारी मिलते ही समाजसेवी अंकित आनंद और ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) नेता अप्पू तिवारी ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधीक्षक से की। शिकायत में कहा गया कि स्कूल प्रबंधन ने छात्रों पर कार्रवाई कर हिन्दुओं की धार्मिक भावना से खिलवाड किया है। जय श्रीराम का नारा लगाने पर कार्रवाई करना अनुचित है लिहाजा स्कूल पर कार्रवाई होनी चाहिए।

जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। इस सिलसिले में नियम के अनुसार कार्रवाई होगी। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल एल पीटरसन का कहना है कि स्कूल कैंपस में इसी तरह के नारे के कारण पहले एमएनपीएस में विवाद हो चुका है। हम यहां कोई विवाद नहीं चाहते हैं। इसलिए बच्चों को अनुशासन में रखने के लिए उन्हें स्टडी लीव पर भेजा गया है। इन बच्चों की परीक्षा आगामी एक अक्टूबर से है।

स्त्रोत : न्युज १८

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *