विशाखापट्टणम् (आंध्र प्रदेश) एवं पेद्दापेल्ली (तेलंगना) में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !
विशाखापट्टणम् (आंध्र प्रदेश) : केंद्र सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिकता कानून को लागू करे, आंध्र प्रदेश सरकारद्वारा हिन्दुओं के मंदिरों पर किए जा रहे विविध आक्रमणों को रोका जाए, देहली विश्वविद्यालय परिसर में स्थित स्वातंत्र्यवीर सावरकरजी के पुतले को कालिख पोतनेवाले अक्षय लकडा को बंदी बनाया जाए, साथ ही पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा के नाम पर वहां स्थित प्राचीन मठ एवं मंदिरों को अवैध ठहरा कर उन्हें तोड़ डालने की राज्य सरकार की कार्रवाई रोकी जाए, इन मांगों को लेकर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टणम् एवं तेलंगना के पेद्दापल्ली में १५ सितंबर को राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया।
इस अवसरपर विशाखापट्टणम् में भाजपा, शिवशक्ति, श्रीराम सेना, हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता, तो पेद्दापल्ली में भाजयुमो, हिन्दू युवा सेना, हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं हिन्दू धर्माभिमानी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात