Menu Close

Watch Video : पाकिस्तान में दशकों से अल्पसंख्यकों पर हो रहा है अत्याचार – कराची के पूर्व मेयर वासे जलील

कराची के पूर्व मेयर ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों और मुहाजिरों पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई है। पूर्व मेयर वासे जलील के अनुसार दशकों से अलंपसंख्यकों पर पाकिस्तान में अत्याचार हो रहा है परंतु, सरकार आंखें मूंदे बैठी है। अकेले कराची में २५ हजार से ज्यादा अल्पसंख्यक  मारे जा चुके हैं। हजारों लोग लापता हैं। पाकिस्तान में अपने ही लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में लोगों ने यूएन मुख्यालय के बाहर पोस्टर-बैनर और होर्डिंग्स के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, वो पाकिस्तान की असल हकीकत दुनिया के सामने लाना चाहते हैं।

महिला मुहाजिर कार्यकर्ता कहकशां हैदर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से पाकिस्तानी सेना और ISI से अपने समुदाय को बचाने की अपील की है कहकशां हैदर ने कहा कि पाकिस्तान में जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं।

इसी बीच बीते काफी समय से दुनियाभर के देशों के सामने कश्मीर मुद्दे का रोना रोने वाले पाकिस्तान के अंदर क्या हालात हैं, उसकी तस्वीर न्यूयॉर्क की सड़कों पर दिखाई दी। दरअसल, न्यूयॉर्क में कई ट्रक ऐसे देखे गए जिन पर डिजिटल विज्ञापन लगे थे। इन पर कराची में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के बारे में बताया जा रहा था। यह विज्ञापन एक संस्था ‘वॉइस ऑफ कराची’ ने निकाले थे।

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट करने की भी मांग की साथ ही सभी वित्तीय सहायता रोक देने की भी विश्व समुदाय से अपील की वैसे, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार कोई नई बात नहीं है। सिंधी, मुहाजिर, बलूच, शिया, हिंदू, सिख और ईसाइयों पर सालों से जुल्म होता रहा है। यही कारण है कि, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी तेजी से घटी है। औऱ लगभग ना के बराबर हो गई है।

स्त्रोत : एपीएन लाइव

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *