उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक १० साल के बच्चे का बेरहमी से यौन शोषण कर गला दबाकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। इस दर्दनाक वारदात को अंजाम देने वाला आसिफ (२६ वर्षीय) नाम का शख्स सीरियल रेपिस्ट है, जो सेक्स का आदी है। पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आसिफ अपनी हवस को मिटाने के लिए छोटे बच्चों (४-११ वर्ष के) को शिकार बनाता था। आसिफ ने पुलिस को बताया कि वो ६ बच्चों के साथ कुकर्म कर चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
ऑपइंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार, २० सितंबर को फर्रुखाबाद की सदर कोतवाली क्षेत्र के एक कुएँ में १० साल के जुबैर की लाश मिली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा हुआ कि बच्चे की मौत गला दबाने से हुई थी। कुकर्म की पुष्टि के लिए स्लाइड बनाकर जाँच के लिए भेज दी गई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जाँच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था।
इस मामले की जाँच टीम के इंचार्ज राजीव सिंह ने शुरू की। आसिफ ने पुलिस को बताया कि जुबैर को वो बकरी तलाशने के बहाने से जंगल में ले गया था, जहाँ उसने बच्चे के साथ कुकर्म किया। घर पहुँच कर बच्चे ने अपने घरवालों को आपबीती सुनाई, इससे नाराज आसिफ ने मासूम का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को कुएँ में फेंक दिया। पूछताछ के दौरान इस बात का भी पता चला कि आसिफ बच्चों के साथ दुष्कर्म नहीं करने पर पागल सा हो जाता था।
सख्ती से पेश आई पुलिस के सामने आसिफ ने यह भी बताया कि वो छोटे बच्चों को टॉफी-बिस्किट देने के बहाने अपने पास बुलाता था और सुनसान जगह पर लेकर उनका यौन शोषण करता था। साथ ही वो बच्चों को सख्त हिदायत भी देता ता कि वो किसी से कुछ न बताएँ, नहीं तो वो उन्हें जान से मार देगा। डरे-सहमे बच्चों ने खुद के साथ हुए शोषण के खिलाफ कभी अपना मुँह नहीं खोला। लेकिन, जब यह मामला सामने आया तो पुलिस ने मोहल्ले के बच्चों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बच्चों ने रोते-बिलखते हुए दरिंदगी भरे व्यवहार का पूरा हाल कह सुनाया।