देहली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद, विश्व हिन्दू परिषद् के पूर्व नेता एवं प्रखर हिंदुत्वनिष्ठ श्री बैकुंठ लाल शर्माजी (श्री प्रेम सिंह शेर) का शनिवार को दु:खद निधन हुआ। उनकी आयु ९० वर्ष थी।
बैकुंठ लाल शर्मा का जन्म १७ दिसम्बर १९२९ को पंजाब के फिरोजपुर में हुआ था। उन्होंने शनिवार को सफदरजंग के निकट बी.के. दत्त कॉलोनी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह दो बार यमुनापार की पूर्वी देहली संसदीय सीट से सांसद रहे। प्रशंसकों में प्रेम सिंह शेर के नाम से प्रसिद्ध शर्मा ने राम मंदिर आंदोलन में काफी अहम भूमिका निभाई थी।
बैकुंठ लाल शर्माजी ने सदा ही सनातन संस्था के कार्य को सराहा और अपना पूरा सहयोग दिया। उनका अध्यात्मिक स्तर ६३ % था। वर्ष २०११ में उन्होंने गोवा के सनातन आश्रम को भेंट दी थी, उस समय उन्होंने परात्पर गुरु डॉ. आठवले जी और सनातन प्रभात के बारे में प्रशंसा करते हुए कहा था . . .
Mr. B. L. Sharma’s words of praise about H.H. Dr. Athavale, Sanatan Sanstha
H. H. Dr. Athavale is holiest saint on the earth. He is the incarnation of God. Work for Hindu Dharma can’t b carried out without blessings of such holy saints. Birth of such saints is very rare. We should take care of his health, as our ‘Seva’. Please tell me what I can do for this seva ?
Mr. B. L. Sharma’s words of praise about ‘Daily Sanatan Prabhat’
To run a periodical is very difficult task. Even then, it is laudable that you are running so many editions of ‘Daily Sanatan Prabhat’.