ग्रामवासियोंसे अनिश्चित कालके लिए गांव बंदका आवाहन !
पुणे, ७ अप्रैल – जांबूत (तहसील शिरूर, जनपद पुणे ) स्थित जागृत देवस्थान खंडोबा भगवानकी मूर्तिकी विडंबना करके मूर्तिके हाथसे सोनेका मुल्लमा (पानी) चढाई तलवारकी चोरी हुई है । उसी प्रकार दानपेटी तोडकर उसमें रखी राशि लूट ली गई । यह घटना ६ अप्रैलके सवेरे सामने आई । इस घटनासे जांबूत गांवमें तनाव उत्पन्न होनेसे सभी हिंदुओंने इस घटनाका निषेध करते हुए गांवमें बंद रखा । जबतक दोषी व्यक्ति पकडा नहीं जाता, तबतक संतप्त ग्रामवासियोंने अनिचित कालके लिए गांव बंद रखनेका निर्णय लिया है । पुलिस निरीक्षक अशोक क्षीरसागरजीने घटनास्थलपर जाकर ग्रामवासियोंसे शांति बनाए रखनेका आवाहन किया, तथा गाव बंद रखनेका निर्णय वापस लेनेकी विनती की । (देवताकी मूर्तिकी विडंबना होनेपर भी हिंदुओंको ही शांत रहनेका आवाहन करनेवाली पुलिस तत्परतासे दोषियोंको क्यों नहीं ढूंढ निकालती ? यदि अन्य धर्मियोंके संदर्भमें ऐसी घटना घटती, तो वे सब दूरतक दंगे करवाके कानून तथा सुव्यवस्थामें बाधा डालते ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात