चैत्र कृष्ण १३ , कलियुग वर्ष ५११४
अनेक राजकीय पक्षोंद्वारा हिंदू जनजागृति समितिसे समर्थनकी मांग !
कर्नाटक राज्यके विधानसभा चुनावमें हिंदू राष्ट्र हेतु कार्यरत रहनेवालोंको ही हिंदू जनजागृति समिति समर्थन देगी !- श्री. मोहन गौडा, प्रवक्ता हिंदू जनजागृति समिति, कर्नाटक
बेंगळुरू – मई माहमें कर्नाटक राज्यमें हो रहे विधानसभा चुनावकी पार्श्वभूमीपर राजनैतिक पक्ष एवं चुनाव लडनेकी इच्छा रखनेवाले अन्य संगठन जोरदार सिद्धता कर रहे हैं । सिद्धताका एक हिस्सा – अनेक व्यक्तियोंने हिंदू जनजागृति समितिसे समर्थनकी मांग की है तथा कुछ स्थानोंपर समितिके कार्यकर्ताओंको उम्मीदवारी देनेके विषयमें पूछा गया है ।
जनता दल (निधर्मी) के विधायकने हिंदू जनजागृति समितिके कर्नाटक राज्य प्रवक्ता श्री. मोहन गौडाजीसे भेंट करके समितिकी ओरसे पक्षका समर्थन देनेके विषयमें पूछा । इस अवसरपर श्री. गौडाजीने उन्हें बताया, कि जो पक्ष हिंदुओंके हितका सूत्र वचननामामें घोषित करेगा तथा हिंदू राष्ट्र हेतु कार्यरत होगा, समिति उसका ही समर्थन करेगी, दूसरी बात, राजनैतिक संगठन न होनेसे किसी एक पक्षका समर्थन देनेके विषयमें समिति स्वतंत्र (खुली) भूमिका ले नहीं सकती । कुछ अध्यात्मिक संस्थाएं मिलकर कर्नाटकके २० क्षेत्रोंमें विधानसभा चुनाव लडनेके लिए इच्छुक हैं । इन चुनावक्षेत्रोंमें भाजपाने अपने कार्यकालमें हिंदूहितके विरोधमें निर्णय लिए, उदा. मंदिर गिराना आदि । इन अध्यात्मिक संस्थाओंका कहना है कि साधना करनेवाले श्रद्धालु ही इस देशमें सही परिवर्तन ला सकते हैं । इन २० चुनावक्षेत्रोंमें एक -दो स्थानोंपर हिंदू जनजागृति समिति ही अपने कार्यकर्ताओंको चुनावमें खडा करे, इस हेतु ये अध्यात्मिक संस्थाए पूछताछ करती रहती हैं । हिंदू महासभाने भी हिंदू हितके लिए राज्यके चुनावमें उम्मीदवार खडे करनेका निर्णय लिया है, तथा उन्होंने भी ऐसा आवाहन किया है कि समितिके कार्यकर्ता हिंदू महासभाके टिकटपर चुनाव लडें ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात