हिन्दुओ, इस सफलताके लिए भगवान श्रीकृष्णके चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें !
नागपूर (महाराष्ट्र) : निरन्तर हिन्दुओंकी धार्मिक भावनाएं आहत करनेवाले एवं संत ज्ञानेश्वर के विषय में आपत्तिजनक विधान करनेवाले तथा जादूटोनाविरोधी कानून की क्रियान्वयन समिति के सहअध्यक्ष प्रा. श्याम मानव की शासकीय समिति के परिवादोंकी जांचकर दोषियोंपर कार्यवाही की जाए तथा समिति भंग की जाए, ऐसी मांग वारकरी सम्प्रदाय और हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंकी ओर से सामाजिक न्याय राज्यमंत्री श्री. दिलीप कांबळे को विधानभवन में दिए गए एक निवेदनद्वारा की गई ।
उस समय प्रा. श्याम मानव की समिति की ओर से विविध गांवोंमें आयोजित कार्यक्रम त्वरित रोकने का आदेश श्री. कांबळे ने प्रशासन को दिया ।
इस अवसरपर भाजप के विधायक आमदार श्री. नरेंद्र पवार, हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट आदि मान्यवर उपस्थित थे । तत्कालीन कांग्रेस सरकारद्वारा १ करोड रुपए देकर जादूटोनाविरोधी कानून के प्रचार हेतु प्रा. श्याम मानव की अध्यक्षता में नियुक्त की गई शासकीय समिति कानून का प्रचार करने के स्थानपर वारकरी सम्प्रदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने का कार्य कर रही है । धर्म एवं सन्तोंपर आपत्तिजनक आलोचना कर रही है । इसलिए उसे तत्काल भंग किया जाए, ऐसी मांग कर विधायक श्री. नरेंद्र पवार और श्री. घनवटने इस सन्दर्भ में श्री. कांबळे से विधानभवन में विस्तार से चर्चा की ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात