चिंचवड : सार्वजनिक नवरात्रोत्सव में होनेवाली अप्रिय घटनाओं को रोका जाए साथ ही आदर्श नवरात्रोत्सव मनाया जाए; इस मांग को लेकर पिंपरी-चिंचवड के पुलिस आयुक्त श्री. संदीप बिष्णोई को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, नवरात्रोत्सव में फ़िल्मी गीतों पर गरबा खेलना, मदिरापान करना, अश्लील अंगविक्षेप करते हुए नाचना, बलपूर्वक चंदा इकट्ठा करना, मंडप में जुआ खेलना आदि अप्रिय घटनाएं होती हैं ! उन्हें रोका जाए और उत्सव आदर्श पद्धति से मनाया जाए।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री. संदीप बिष्णोई ने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की प्रशंसा की और यह उत्सव आदर्श पद्धति से मनाया जाए, इसके संदर्भ में पुलिस उपायुक्त को तुरंत निर्देश देने का आश्वासन दिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात