लगभग तीन महीने पहले गांव के वर्षों पुराने हनुमान मंदिर की मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया था। मंगलवार को ग्रामीणों ने मंदिर में हनुमान जी की नई मूर्ति स्थापित करने के लिए जुलूस निकाली। इसी दौरान पथराव किया गया !
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के विश्नोईवाला गांव से एक चौंकानेवाली घटना सामने आई है ! हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने के लिए मंदिर जा रहे लोगों पर मुस्लिमों की भीड ने जमकर पथराव किया ! घटना मंगलवार (१ अक्टूबर) की है। बताया जाता है कि, मुसलमानों ने घरों की छत पर पहले से ही पत्थर जमा कर रखे थे !
खबर के अनुसार, लगभग तीन महीने पहले गांव के वर्षों पुराने हनुमान मंदिर की मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया था। हालांकि, ग्रामीणों ने इस घटना के बारे में कोई शिकायत नहीं की थी। मंगलवार को, ग्रामीणों ने मंदिर में हनुमान की नई मूर्ति स्थापित करने के लिए जुलूस निकाली।
इसी दौरान शकील, सलीम, ताहिर और कई अन्य लोगों के नेतृत्व में एक मुस्लिम भीड ने कथित रूप से हिन्दूआें को रोक दिया और नई मूर्ति की स्थापना पर आपत्ति जताई ! हालांकि, हिन्दू उन्हें समझाने के बाद आगे बढ गए। इसके बाद मुस्लिम भीड ने कथित रूप से जुलूस पर पथराव किया। इसमें कम से कम सात लोग घायल हो गए। हनुमान जी की मूर्ति भी क्षतिग्रस्त हो गई !
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने १८ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और तीन लोगों सहित १० लोगों को हिरासत में भी लिया है।
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा ग्राम विशनोई वाला में दूसरे समुदाय पर पथराव करने वाले 10 वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । #Uppolice @Uppolice @adgzonebareilly @digmoradabad pic.twitter.com/D38cGFLAVE
— Bijnor Police (@bijnorpolice) October 2, 2019
पथराव मामले में गिरफ्तार सगीर अहमद, नईम, सद्दीक अहमद, रियाज़ अहमद, इरफान अहमद, असगर, शबाना, नईमा और शमा को हिरासत में लिया गया है।
जागरण की खबर के अनुसार चौंकानेवाली बात यह है कि, पुलिस जांच में पाया गया है कि, पथराव की योजना पहले से बनाई गई थी ! पत्थर और ईंटों के ढेर क्षेत्र के लोगों की छतों में इकट्ठे पाए गए। तलाशी के दौरान घरों की छत में ईंट-पत्थर के ढेर मिले !
इससे पहले, बिजनौर के राम चौराहे पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर की कमिटी ने ३१ जुलाई २०१९ को मुस्लिम समुदाय के दो युवकों को उस समय रंगे हाथों पकड लिया था, जब दोनों माथे पर टीका लगा मंदिर में घुस गए और वहां की मूर्तियों को तोडने लगे !
यह भी पढें : माथे पर टीका लगाकर मंदिर गए आदिल और शादाब ने की मंदिर में तोड-फोड
इस दौरान मूर्तियों के टूटने की आवाज़ें बाहर आ रही थीं। तभी लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को रंगे हाथों पकड लिया। लोगों का कहना है कि, मुस्लिम समुदाय के दोनों युवकों ने माथे पर टीका लगा रखा था, जिससे उन पर कोई शक न करे कि, वो हिन्दू नहीं हैं !
स्रोत : ऑप इंडिया