बगदाद : इस्लामिक स्टेट आतंकियों ने इराकी शहर तिकरित के नजदीक १३ सुन्नी कबीलाइयों की हत्या कर दी है। जिहाद विरोधी बताकर कत्ल किए गए इन लोगों की तस्वीरें भी आतंकी संगठन ने जारी की।
जिहादी फोरम और इस्लामिक स्टेट समर्थित सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जारी की गई इन तस्वीरों में मृतक नारंगी रंग के जंपसूट पहने दिख रहे हैं। एक तस्वीर में जंपसूट पहने ११ व्यक्ति सिर झुकाए और घुटनों पर बैठे दिख रहे हैं। उनके पीछे काले कपड़ों में नकाबपोश आतंकी खड़े हैं, जिनके हाथों में हथियार हैं। घटनास्थल पर इस्लामिक स्टेट के झंडे भी दिख रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि यह हत्याकांड तिकरित शहर से छह किलोमीटर दूर सोमवार दोपहर ३.३० बजे किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह चौराहा अल-अलाम शहर के नजदीक तिकरित-किरकुक मार्ग पर स्थित है।
देखिए संबंधित तस्वीरें…
स्त्रोत : दैनिक भास्कर