Menu Close

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : एक इजरायली छात्र को मुस्लिम बच्चों के जूते चाटने के लिए किया गया मजबूर

विद्यालय के प्रबंधन ने कहा – कुछ नहीं कर सकते

मेलबर्न : यहां छात्र को मुस्लिम बच्चों के जूते जीभ से चाटने के लिए मजूबर किया गया। इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन के रवैये ने भी सभी को चौंका दिया है। गंभीर बात यह है कि, १२ साल के स्कूली छात्र से जूते चटवाने की इस शर्मनाक वारदात को खुलेआम एक पार्क में अंजाम दिया गया और इसकी तस्वीर भी खींची गई। छात्र को प्रताड़ित करने के मकसद से इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर भी काफी शेयर किया गया !

‘Australian Jewish News’ के अनुसार यह घटना ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित एक पार्क में हुई है। बच्चे की मां ने ‘Australian Jewish News’ से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘उनके बच्चे के क्लास में पढनेवाले कुछ छात्र उसे पार्क में फुटबॉल खेलने के लिए कह कर अपने साथ ले गए, लेकिन पार्क में पहुंचने के बाद उसे धमकियां दी गईं !

पार्क में मौजूद १२ और १३ साल के ९ छात्रों ने उसे धमकी दी गई कि, यदि वो जमीन पर लेट कर मुस्लिम छात्र के जूते नहीं चाटेगा तो वो लोग उसकी बुरी तरह पिटाई कर देंगे ! डर की वजह से यह छात्र जमीन पर लेट कर दूसरे छात्र का जूता चाटने लगा और वहां मौजूद अन्य छात्रों ने उसकी तस्वीर खींच ली !’

लडके के सहपाठियों ने उसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है !

लडके की मां ने आगे बताया कि, ‘Cheltenham Secondary College में उनके बेटे को पहले भी कुछ छात्र चिढ़ाते थे !’ इस इजरायली छात्र को उसके क्लासमेट उसके धर्म को लेकर अक्सर चिढ़ाते थे। इस घटना का छात्र के दीमाग पर बुरा असर पड़ा है और अभी उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पीड़ित छात्र की मां ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं ! महिला के अनुसार स्कूल ने इस घटना को घृणित अपराध मानने से इनकार कर दिया है ! इतना ही नहीं स्कूल प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि, ‘यह घटना स्कूल के अंदर नहीं हुई है, हम इसमें कुछ नहीं कर सकते । यदि आप समझती है कि, यह मामला पुलिस का है तो आप पुलिस के पास जाएं !’

स्कूल ने इस घटना में शामिल छात्रों पर भी किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है !’ बता दें कि, इस घटना के बाद दहशत में आए छात्र ने स्कूल जाना छोड दिया है !

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *