उत्तर प्रदेश के बागपत में एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ मौलाना द्वारा रेप की खबर है। महिला कॉन्स्टेबल का आरोप है कि मौलाना ने जिन्न उतारने (भूत भगाने) का झांसा देकर उसके साथ १५ महीनों तक दुष्कर्म करता रहा। पडिता की शिकायत पर मामला बागपत थाने में दर्ज किया गया और मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, शुक्रवार को आरोपी मौलाना अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ एसपी दफ्तर पहुंचा था। पुलिस ने उसे वहीं पर गिरफ्तार कर लिया।
अमर उजाला में प्रकाशित समाचार के अनुसार, आरोपी मौलाना ने अपना जुर्म कबुला है। मौलाना का नाम जुबैर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला का आरोप है कि उसके बेटे को एक हादसे में गंभीर चोट आई थी। इलाज कराने के बाद भी बेटा ठीक नहीं हो पा रहा था। इसके बाद किसी ने महिला कॉन्स्टेबल को झाड-फूंक के लिए मौलाना के पास जाने को कहा। जिसके बाद वह मस्जिद के मौलाना के पास गई। मौलाना ने उसे घर में जिन्न (भूत) की बात कहकर उसे बरगला दिया और फिर भूत भगाने का झांसा देकर उसके साथ १५ महीनों तक दुष्कर्म करता रहा। महिला का कहना है कि लगातार यौन उत्पीडन सहने के बाद भी उसका बेटा ठीक नहीं हुआ। जिसके बाद उसका शक मौलाना पर हुआ।
बुधवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद मौलाना बागपत के विभिन्न मस्जिदों और मदरसों के इमाम तथा मौलानाओं के साथ एसपी दफ्तर पहुंचा। लेकिन, यहीं पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उससे कोतवाली में पूछताछ की।
आरोपी मौलाना का कहना है कि उसकी दूध की डेयरी में पिछले ६ महीने से महिला कॉन्स्टेबल दूध लेने आती थी। उसकी बीवी के साथ महिला कॉन्स्टेबल की अच्छी जान-पहचान हो गई। इस दौरान उसने बेटी की शादी के नाम पर १० लाख रुपये मांगे। लेकिन, उसने असमर्थता जाहिर कर दी। इसके बाद महिला कॉन्सेटबल ने मौलाना से मकान खरीदने की बात करने लगी और उसे बाद में ब्लैकमेल करने लगी। हालांकि, दूसरी आेर महिला का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद मौलाना ने उसे ब्लैकमेल किया।
स्त्रोत : जनसत्ता