Menu Close

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ युद्ध छेडने का प्रण

राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा कि, फ्रांस कई सालों से इस्लामिक आतंकवाद का शिकार हो रहा है ! अब पूरे राष्ट्र पर यह निर्भर है कि, वह कुछ करने के लिए तैयार रहे !

पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ ‘बेरहम लड़ाई’ छेड़ने का प्रण लिया है ! उन्होंने फ्रांस के समाज को इस्लामिक कट्टरपंथ के प्रति हर वक्त सचेत रहने को कहा है !

पेरिस पुलिस के मुख्यालय में छूरेबाजी में चार पुलिसकर्मियों की हत्या के अगले दिन मंगलवार को राष्ट्रपति मैक्रों ने एक शोकसभा में अपना गहरा क्षोभ जताया ! उन्होंने कहा कि, प्रशासनिक सेवाएं अकेले और सरकार की सभी संबद्ध सेवाएं मिलकर भी कई सिरोंवाले इस्लामिक सर्प से निजात नहीं पा सकी हैं !

The four victims of last week’s knife attack at the Paris police headquarters were posthumously given France’s highest award, the Legion of Honor. (AP Photo/Francois Mori)

फ्रांस इस्लामिक आतंकवाद का शिकार

मैक्रों ने प्राचीन यूनानी कथा के दैत्य ‘हाइड्रा’ का जिक्र करते हुए कई ओर से बढ़ रहे खतरे को बताने की कोशिश की है ! पुलिस मुख्यालय के पास स्थित नोत्रेदैम कैथेड्रिल में उन्होंने कहा कि, फ्रांस कई सालों से इस्लामिक आतंकवाद का शिकार हो रहा है !

इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों

अब यह पूरे राष्ट्र पर निर्भर है कि, वह एकजुट हो और कुछ करने के लिए तैयार रहे ! अब हमारे समाज को सतर्क होना पड़ेगा ! ताकि, हरेक पर नजर रखी जा सके कि, आसपास किसी पर इस्लामिक कट्टरपंथ के प्रभाव में आने का खतरा तो नहीं है !

मीडिया रिपोर्टो के अनुसार हमलावर ४५ वर्षीय माइकल हारपन के कुछ ही समय पूर्व इस्लाम कुबूल करने और कट्टरपंथी बन जाने की बात सामने आई है ! उसने २०१५ में हुए शार्ली आबदो अखबार के दफ्तर में हुए आतंकी हमले का समर्थन भी किया था !

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *