राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा कि, फ्रांस कई सालों से इस्लामिक आतंकवाद का शिकार हो रहा है ! अब पूरे राष्ट्र पर यह निर्भर है कि, वह कुछ करने के लिए तैयार रहे !
पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ ‘बेरहम लड़ाई’ छेड़ने का प्रण लिया है ! उन्होंने फ्रांस के समाज को इस्लामिक कट्टरपंथ के प्रति हर वक्त सचेत रहने को कहा है !
पेरिस पुलिस के मुख्यालय में छूरेबाजी में चार पुलिसकर्मियों की हत्या के अगले दिन मंगलवार को राष्ट्रपति मैक्रों ने एक शोकसभा में अपना गहरा क्षोभ जताया ! उन्होंने कहा कि, प्रशासनिक सेवाएं अकेले और सरकार की सभी संबद्ध सेवाएं मिलकर भी कई सिरोंवाले इस्लामिक सर्प से निजात नहीं पा सकी हैं !
फ्रांस इस्लामिक आतंकवाद का शिकार
मैक्रों ने प्राचीन यूनानी कथा के दैत्य ‘हाइड्रा’ का जिक्र करते हुए कई ओर से बढ़ रहे खतरे को बताने की कोशिश की है ! पुलिस मुख्यालय के पास स्थित नोत्रेदैम कैथेड्रिल में उन्होंने कहा कि, फ्रांस कई सालों से इस्लामिक आतंकवाद का शिकार हो रहा है !
इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों
अब यह पूरे राष्ट्र पर निर्भर है कि, वह एकजुट हो और कुछ करने के लिए तैयार रहे ! अब हमारे समाज को सतर्क होना पड़ेगा ! ताकि, हरेक पर नजर रखी जा सके कि, आसपास किसी पर इस्लामिक कट्टरपंथ के प्रभाव में आने का खतरा तो नहीं है !
मीडिया रिपोर्टो के अनुसार हमलावर ४५ वर्षीय माइकल हारपन के कुछ ही समय पूर्व इस्लाम कुबूल करने और कट्टरपंथी बन जाने की बात सामने आई है ! उसने २०१५ में हुए शार्ली आबदो अखबार के दफ्तर में हुए आतंकी हमले का समर्थन भी किया था !
स्त्रोत : जागरण