उत्तर प्रदेश में हिन्दू महासभा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब मेरठ जिले में ब्राह्मण महासभा से जुडे वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश शर्मा की गोली मार कर हत्या करने की खबर सामने आई है। घटना मेरठ जिले की है। घात लगाए बैठे हमलावरों ने ५८ वर्षीय शर्मा की हत्या तब की गई जब वे खाना खाकर बाहर टहलने के लिए निकले थे।
शर्मा को भूमाफियाओं से जान का खतरा था। करोडों रुपए की ७० बीघा जमीन को लेकर माफिया उन्हें कई बार जान से मरने की धमकी दे चुके थे। मेरठ पुलिस ने पाँच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अभी तक की जाँच-पडताल के अनुसार जमीन पर भूमाफिया नासिर अली अपने ससुर जुबैर, साले जियाउल हक के साथ मिलकर अवैध तरीके से प्लाटिंग कर रहा था। शर्मा ने इस पर ऐतराज जताकर जमीन पर स्टे ले लिया था। नासिर और उसके साथियों जुबैर, नौशाद आरिफ और शमशेर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। इसमें शर्मा के परिवार के एक सदस्य के भी शामिल होने की बात कही जा रही है।
जून २०१८ में सदर तहसील के सामने मुकेश शर्मा पर नासिर, जुबैर और जियाउल हक ने जानलेवा हमला किया था। जिसका मुकदमा सदर बाजार थाने में दर्ज है। इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की। आरोपित न्यायालय से स्टे ले आए, इस मुकदमे में चार्जशीट दाखिल है।
शर्मा की हत्या की घटना शुक्रवार (१८ अक्टूबर) रात ९.३० बजे की है, जब घर से लगभग ४०० मीटर की दूरी पर प्राइमरी स्कूल के पास बदमाशों ने घेरकर उनके सिर में गोली मार दी। इसके बाद हमलावर वहाँ से फरार हो गए। गंभीर अवस्था में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक मुकेश शर्मा, मेरठ बार एसोसिएशन के सदस्य और ब्राह्मण सभा के भी पदाधिकारी थे। हत्या की इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया और ग्रमीणों की भीड जुट गई। गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल में पुलिस अधिकारियों का घेराव किया और कई घंटों तक शव का पंचनामा नहीं भरने दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में अधिवक्ता भी अस्पताल पहुँचे।
स्त्रोत : ऑपइंडिया