Menu Close

अरुणाचल : माँ दुर्गा की प्रतिमाओं की तोडफोड

स्थानीय पुलिस अधिकारी वाईपी यूपिया के अनुसार मूर्तियाँ तोड़ने के बाद उपद्रवी एक टाटा टियागो कार में बैठकर भाग निकले थे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अरुणाचल प्रदेश के डोइमुख में मॉं दुर्गा की प्रतिमाओं को तोड़ने की घटना सामने आई है ! रिपोर्ट के अनुसार घटना शनिवार-रविवार (५-६ अक्टूबर) की दरम्यानी रात हुई। तोड़फोड़ डोइमुख बाजार वेलफेयर कमिटी के पूजा पंडाल में की गई है।

कमिटी के अध्यक्ष डोबम रोबी ने बताया कि, इस तरह की घटना पहली बार देखने को मिली है ! घटना की निंदा करते हुए उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। डोइमुख बाजार राज्य की सबसे पुरानी टाउनशिपों में से एक है।

गिरफ्तार आरोपित नबाम अचुमा, नबाम सोनाम और ताना चांगरिआंग सोशल मीडिया पर ईसाई समुदाय से ताल्लुक रखनेवाले बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि, मज़हबी द्वेष के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। लेकिन पापुम पारे के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिमी चिरम ने इसे ‘निजी विवाद’ की घटना बताते हुए सांप्रदायिक एंगल से इंकार किया है। उन्होंने तीनों की उम्र २५-३० वर्ष के बीच की होने की बात कही है। चौथे आरोपित ताम गुमीन की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। स्थानीय मीडिया ने सभी आरोपितों को पापुम पारे का ही बताया है !

स्थानीय पुलिस अधिकारी वाईपी यूपिया के अनुसार मूर्तियाँ तोड़ने के बाद उपद्रवी एक टाटा टियागो कार में बैठकर भाग निकले थे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूजा समिति के एक सदस्य ने बताया कि, वे सभी वर्गों और संप्रदाय के लोगों के लिए तमाम मेले और त्योहार आयोजित करते हैं। लेकिन ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई !

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *